Meeting in delhi : गृह मंत्री अमित शाह सात राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे बैठक, उग्रवाद को लेकर चर्चा
Meeting in delhi : कुछ दिनों पहले उग्रवाद को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की थी। इसके बाद छत्तीसगढ़ के नक्सल पीड़ितों के परिजनों से बात की। उन्होंने संबोधित भी किया था। अमित शाह नक्सलवाद को लेकर लगातार बैठक कर रहे हैं। नई दिल्ली के विज्ञान भवन में बैठक करेंगे। अब उग्रवाद को खत्म करने की तैयारी की जा रही है।
जानकारी के लिए बता दें कि सात राज्यों के सीएम के साथ मीटिंग की, जो उग्रवाद से प्रभावित राज्य हैं। उनके मुख्यमंत्री के साथ बैठक करेंगे। इसमें एमपी के सीएम मोहन यादव, सीएम छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे शामिल होंगे। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्रालयों के मंत्री में शामिल होंगे, वहीं उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार भी हिस्सा लेंगे। इसके अलावा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ)के अधिकारी भी बैठक में हिस्सा लेंगे।
पिछले साल की थी बैठक
जानकारी केलिए बता दें कि एक साल पहले भी मीटिंग की गई थी। 2023 की बात करें तो अमित शाह ने उग्रवाद को लेकर बैठक की थी, जो राज्य उग्रवाद से प्रभावित हैं। उनके मुख्यमंत्री भी शामिल हुए थे। उस दौरान अमित शाह ने कई निर्देश दिए थे। इस बैठक में अमित शाह ने कहा था कि वर्ष 2010 की तुलना में 2023 में वामपंथी उग्रवाद हिंसा में 72% की कमी आई है, जबकि मौतों में 86% की कमी आई है।
पहले टी-20 मैच में भारत ने बांग्लादेश को दी मात, अर्शदीप और वरुण की घातक गेंदबाजी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप