देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,259 नए मामले, 35 लोगों की मौत

नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,259 नए मामले सामने आए, 1,705 लोग डिस्चार्ज हुए और 35 लोगों की कोरोना से मौत हुई। कुल मामले: 4,30,21,982 सक्रिय मामले: 15,378 कुल रिकवरी: 4,24,85,534 कुल मौतें: 5,21,070 कुल वैक्सीनेशन: 1,83,53,90,499
पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,259 नए मामले
साथ ही आपको बता दें कि मिज़ोरम में कोविड वायरस के 248 नए मामले सामने आए और कोरोना से 3 की मौत हुई है कोरोना के कुल मामले: 2,24,104 सक्रिय मामले: 1,162 कुल डिस्चार्ज: 2,22,258 कुल मौतें: 684
दिल्ली में 24 घंटे के भीतर 90 नए कोविड-19 मामले किए दर्ज
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार भारत में कल कोविड के लिए 5,77,559 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 78,79,32,913 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। दिल्ली ने सोमवार को 24 घंटे के भीतर 90 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए।