चीन में फिर बेकाबू हुए कोरोना के मामले, एक दिन में 30 हजार से अधिक नए केस, कई शहरों में लगा लॉकडाउन

Share

चीन में एक बार फिर कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। वहीं बढ़ते कोरोना के मामलों ने पूरे दुनिया में स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। चीन में बुधवार को कोरोना की बात करें तो बीते दिन कुल 31,454 केस दर्ज किए गए है। बता दें चीन से ही पूरी दुनियाभर में कोरोना के मामलों ने कोहराम मचाया था। अब ये महामारी की शुरुआत के बाद का उच्च स्तर पर फिर से वहा पर बढ़ गई है। वहीं एक दिन में 30 हजार से अधिक कोरोना के मामले बढ़ने का मुख्य कारण एक ये भी है कि एपल प्लांट में श्रमिकों व सुरक्षा कर्मियों के बीच झड़प भी बताई गई है। वहीं चीन के जेंगझू में बढ़े कोरोना के मामलो के बाद लॉकडाउन लगा दिया गया है।

कई शहरों में फिर लगा लॉकडाउन

हालांकि चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य ब्यूरो द्वारा जारी किए गए आंकड़ों ने लोगों को चौंका दिया है। वहीं एक दिन में इतनी ज्यादा मामले सामने आने के बाद चीन सरकार ने लॉकडाउन के साथ यात्रा पाबंदियां लगाने के अलावा परीक्षण व टीकाकरण को भी तेज कर दिया है। ताकि कोरोना को देश में और फैलने से रोका जा सके। वहीं राजधानी बीजिंग में कोरोना लॉकडाउन के तहत कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं। बता दें वहां पर पार्क, कार्यालय भवनों और शॉपिंग मॉल को भी बंद कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *