Maratha Reservation: हिंसक हुई मराठा आरक्षण की मांग, राजनीति भी तेज
Maratha Reservation: महाराष्ट्र में कई दिनों फिर से मराठा आरक्षण को लेकर आंदोलन जारी है। ये आंदोलन महाराष्ट्र के कई जिलों में हिंसक रूप ले चुका है। इसी बीच शिव सेना नेता(उद्धव गुट) संजय राउत ने सीएम एकनाथ शिंदे पर इसको लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सर्वदलीय बैठक में उनकी पार्टी के नेताओं को नहीं बुलाया है।
Maratha Reservation: उद्धव गुट के नेताओं को नहीं मिला आमंत्रण
इन दिनों महाराष्ट्र के कई जिलों में मराठा आरक्षण को लेकर मांग तेज हो गई है। और कई जिलों में यहा मांग भयाभय रूप ले लिया है और हिंसा की ख़बर आ रही है। जिसे शांत कराने के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सर्वदलीय बैठक की। लेकिन इस बैठक को लेकर सीएम पर भेदभाव किए जाने का आरोप लगाया गया है संजय राउत ने कहा कि मराठा आरक्षण पर महाराष्ट्र सरकार द्वारा बुलाई गई ऑल पार्टी मीटिंग में उनकी पार्टी के विधायकों और सांसदों को आमंत्रित नहीं किया गया। हैरानी की बात ये है कि राज्य सरकार द्वारा बुलाई बैठक में केवल महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे को बुलाया गया।
जल रहा है शहर, सेकी जा रही राजनीतिक रोटियां
शिव सेना(उद्धव गुट) के नेता संजय राउत ने एकनाथ शिंदे पर गंदी पॉलिटिक्स करने का आरोप लगाया है। साथ ही सोशल मीडिया मंच एक्स पर सीएम के प्रति नाराजगी जाहिर की है। सांसद संजय राउत ने लिखा कि, ‘इस सरकार का क्या करें? भले ही महाराष्ट्र जल रहा हो, लेकिन इनकी बेशर्म राजनीति जारी है।’ मराठा आरक्षण पर मुख्यमंत्री ने सर्वदलीय मीटिंग बुलाई लेकिन उस मीटिंग में शिवसेना को आमंत्रित नहीं किया गया था. जबकि शिवसेना के पास 16 विधायक और 6 सांसद हैं। इसके साथ ही मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि जिनका एक विधायक है उन्हें आमंत्रित किया गया. जिनका कोई विधायक नहीं है उन्हें भी आमंत्रित किया गया है। लेकिन उनकी पार्टी को आमंत्रित नहीं किया’
ये भी पढ़ें- Assembly Election: 7 से 30 नवंबर तक Exit Poll पर रोक, EC ने जारी की अधिसूचना