‘हम ठीक से ठोकेंगे…’, राज्यसभा में बोले मल्लिकार्जुन खड़गे

मल्लिकार्जुन खड़गे
Mallikarjun Kharge in Rajya Sabha : राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे ने बयान दिया है, राज्यसभा में शिक्षा नीति पर चर्चा हो रही थी, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को बोलने के लिए मौका दिया गया था, बीच में ही मल्लिकार्जुन खड़गे बोलने के लिए खड़े हुए। कांग्रेस नेता ने कहा कि हम बोलते हैं। हमने बोलने के लिए (दिग्विजय सिंह को) तैयार भी किया है।
मल्लिकार्जुन खड़गे बोलने के लिए खड़े होते हैं तो उपसभापति हरिवंश ने कहा कि आपको सुबह ही बोलने का मौका दे दिया गया है। कांग्रेस नेता ने जवाब में कहा कि सुबह शिक्षा मंत्री आए नहीं थे, तभी उपसभापति ने बैठने को कहा, लेकिन इससे मल्लिकार्जुन खड़गे तिलमिला गए। हम बोलते हैं। हमने बोलने के लिए (दिग्विजय सिंह को) तैयार भी किया है। तभी सदन के नेता प्रतिपक्ष ने कमेंट किया कि ‘आपको क्या-क्या ठोकना है, हम ठीक से ठोकेंगे।
‘सत्ता पक्ष और विपक्ष आपस में बहस करेंगे’
मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर उपराष्ट्रपति ने कहा कि आप दोनों (सत्ता पक्ष और विपक्ष) आपस में बहस करेंगे। मैं उम्मीद करता हूं कि आप बहुत अनुभवी और लोग आपसे बहुत सीखेंगे।
जेपी नड्डा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को अपनी टिप्पणी पर माफी मांग लेनी चाहिए, क्योंकि उन्होंने चेयर के प्रति जो शब्द का इस्तेमाल किया है, वो अस्वीकार है। ये माफी योग्य नहीं है, फिर भी नेता प्रतिपक्ष को माफी मांगनी चाहिए और अपने शब्दों को वापस लेना चाहिए।
यह भी पढ़े : अमेरिका के मिसिसिपी में हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, पायलट समेत दो लोगों की मौत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप