अमेरिका के मिसिसिपी में हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, पायलट समेत दो लोगों की मौत

अमेरिका के मिसिसिपी में हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश
Helicopter Crash : अमेरिका के मिसिसिपी में मेडिकल परिवहन हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस हादसे में हेलीकॉप्टर के पायलट समेत दो अन्य लोगों की मौत हो गई है।
दुनियाभर में प्लेन और हेलीकॉप्टर क्रैश होने के मामले देखने को मिल रहे हैं। अलग-अलग देशों में इस तरह के हादसे लगातार हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला अब अमेरिका में सामने आया है। अमेरिका के मिसिसिपी राज्य की मैडिसन काउंटी में सोमवार को एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक हादसे का शिकार होने वाला हेलीकॉप्टर एक मेडिकल हेलीकॉप्टर था। यह एक यूरोकॉप्टर EC-135 हेलीकॉप्टर था और इसे यूनिवर्सिटी ऑफ मिसिसिपी मेडिकल सेंटर के लिए Med-Trans ऑपरेट कर रही थी।
कोई भी मरीज मौजूद नहीं था
अमेरिका के मिसिसिपी राज्य की मैडिसन काउंटी में सोमवार को हुए हेलीकॉप्टर क्रैश में EC-135 में सवार तीन लोगों की मौत हो गई। तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मिली जानकारी के मुताबिक मरने वालों में हेलीकॉप्टर का पायलट और दो मेडिकल स्टाफ मेंबर्स थे। मृतकों के परिवार को इस हादसे के बारे में सूचित कर दिया गया है। बता दें कि इस हादसे के समय हेलीकॉप्टर में कोई भी मरीज मौजूद नहीं था।
दुनियाभर में चिंता का विषय
EC-135 हेलीकॉप्टर क्रैश किस वजह से हुआ इस बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है। जबकि इस मामले की जांच शुरू हो गई है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हादसे की क्या वजह थी। अमेरिका में पिछले कुछ महीनों में प्लेन व हेलीकॉप्टर क्रैश के कई मामले सामने आए हैं जिनमें कई लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। इस तरह के हादसे अमेरिका में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में चिंता का विषय है।
यह भी पढ़ें : योगी कैबिनेट का फैसला, 19 प्रस्तावों पर लगी मुहर, नई गेहूं खरीद नीति को मंजूरी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप