Israel Attack Iran : इजरायल ने किए ताबड़तोड़ हमले… दो ईरानी सैनिकों की हुई मौत, ईरान ने की पुष्टि
Israel Attack Iran : इजरायल ने ईरान पर ताबड़तोड़ हमले किए, जिसमें दो ईरानी सैनिक मारे जाने की पुष्टि हुई है। अमेरिका का बयान भी आया है। अमेरिका ने ईरान से अपील की है कि इजराइल पर हमला न करे। बता दें कि जब से ईरान ने इजराइल पर हमला किया था। तब से ही इजराइल बदला लेने की बात कर रहा था।
जानकारी के लिए बता दें कि इजराइली सेना ने ईरान पर ताबड़ तोड़ हमले किए। ऑपरेशन डेज ऑफ रिपेंटेंस’ का नाम दिया गया है। इजराइल ने तीन फेस में हमला किया है। लगातार तीन घंटे तक इजराइल पर हमले हुए। इजराइल के एयर स्पेस से कई लड़ाकू विमान उड़ते हैं और ईरान के कई सैन्य ठिकानों पर जमकर बम बरसाते हैं। इस हमले में दो सैनिक मारे गए हैं।
इजराइल का दावा है कि कई सैन्य ठिकानों पर हमले किए हैं। ईरान ने 4 शहरों पर हमला किया था। इस हमले की खुद नेतन्याहू ने मॉनिटरिंग की। बता दें कि ईरान ने 2 अक्टूबर को इजराइल पर हमले किए थे। 180 मिसाइलें दागी थीं। जिसके बाद इजराइल पलटवार करने की बात कह रहा था।
IDF का बयान
आईडीएफ ने कहा कि अब इजरायल को ईरान में भी कार्रवाई करने की आजादी मिल गई है. ईरान ने इजरायल पर दो बार हमला किया और उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ी है. हम गाजा और लेबनान में युद्ध पर फोकस कर रहे थे, लेकिन ईरान ने इस क्षेत्र में युद्ध को बढ़ावा दिया है.” इजरायली सेना ने ईरान को चेतावनी दी है कि यदि उसने नये दौर की लड़ाई शुरू की तो उसे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।
यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव : शिवसेना के 15 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप