Jammu Kashmir: कठुआ में हुए आतंकी हमले में 5 जवान शहीद, CM धामी ने जताया दुख
Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में आतंकियों ने एक बार आतंकी की घटना को अंजाम दिया है. जिसमें 5 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि 5 जवान घायल भी हुए हैं. वहीं इस आतंकी में शहीद हुए जवानों के प्रति उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शोक संवेदना व्यक्त की है.
Jammu Kashmir: सीएम धामी ने जताया दुख
इस आतंकी में शहीद हुए जवानों के प्रति उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा, इस कायराना आतंकी हमले के दौरान उत्तराखण्ड के पांच वीर-जवान वीरगति को प्राप्त हो गए। यह हम सभी प्रदेशवासियों के लिए अत्यंत पीड़ा का क्षण है क्योंकि हमने भाई और बेटा भी खोया है। हमारे रणबाँकुरों ने उत्तराखण्ड की समृद्ध सैन्य परंपरा का पालन करते हुए माँ भारती के चरणों में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया।
माँ भारती की रक्षा करते हुए आतंकवाद के विरुद्ध आपका यह सर्वोच्च बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। इस कायरतापूर्ण हमले के दोषी, मानवता के दुश्मन आतंकवादी किसी भी क़ीमत पर बख्शे नहीं जाएँगे और इनको पनाह देने वाले लोगों को भी इसके परिणाम भुगतने होंगे। सैन्यभूमि उत्तराखण्ड वीर सैनिकों को जन्म देने वाली भूमि है। यहां के जवानों ने सदैव माँ भारती की सेवा में अपने प्राणों की आहुति देकर अपने राष्ट्रधर्म का निर्वहन किया है। विनम्र श्रद्धांजलि…!
ये भी पढ़ें- Modi in Russia: मॉस्को का ओस्टैंकिनो टावर PM मोदी के सम्मान में तिरंगे के रंग में रंगा… जानें क्या है इसका इतिहास…
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप