Hamirpur: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध असला फैक्ट्री पकड़ी, 2 आरोपी गिरफ्तार

Hamirpur: पुलिस की बड़ी कार्यवाही, अवैध असला फैक्ट्री पकड़ी, 2 आरोपी गिरफ्तार

Share

Hamirpur: हमीरपुर जिले में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नियन्त्रण व अवैध असलहों के निर्माण बिक्री के विरुद्ध चलायें जा रहें हैं. मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस ने चन्दा डेरा रोड पथरी के जंगल में दबिश देकर पेड़ के नीचे अवैध असलह बनने दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया. जिनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध असलहा बरामद किए गए हैं. पुलिस ने पकड़े गए व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Hamirpur: पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

हमीरपुर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने चन्दा डेरा रोड पथरी के जंगल में दबिश दी. इस दौरान पुलिस ने बबूल के पेड़ के पास अवैध शस्त्रों का निर्माण कर रहे 2 अभियुक्त चन्द्रभान विश्वकर्मा और विन्दा राजपूत को छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में अवैध असले शस्त्र बनाने वाले उपकरणों सहित मौके से गिरफ्तार किया.

मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी स्थान बदल-बदल कर विशेषकर जंगलों या खेतों में एकान्त में बने किसी कोठरियों, ट्यूवेल जैसे सुरक्षित स्थानों का चयन करके तमंचा का निर्माण करते हैं और तंमचो को घूम फिरकर मध्य प्रदेश व आस-पास के जनपदों में ले जाकर अच्छे दामों पर देते हैं. पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से छापेमारी के दौरान 19 निर्मित, अर्द्धनिर्मित तमंचच व भारी मात्रा में शस्त्र बनाने वाले उपकरण बरामद किए हैं.

रिपोर्ट- दिनेश कुशवाहा, हमीरपुर

ये भी पढ़ें- Weather: दिल्ली वासियों को मिलेगी गर्मी से राहत, तो ओडिशा समेत इन राज्यों पड़ेगी भीषण गर्मी, चेतावनी जारी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *