UP Chunav Fifth Phase: राजा भैया के गढ़ में सपा प्रत्याशी के काफिले पर हमला, पुलिस बोली- शांतिपूर्ण हो रहा मतदान
यूपी विधानसभा चुनाव में पांचवें चरण का मतदान जारी है. यह मतदान 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर हो रहा है. इस बीच प्रतापगढ़ की कुंडा विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी गुलशन यादव के काफिले पर हमले का मामला सामने आया है. जिसको लेकर सपा ने आरोप लगाया है कि पहाड़पुर के पास काफिले पर हमला हुआ है. वहीं, मामले में पुलिस का कहना है कि सब कुछ ठीक है. मतदान शांतिपूर्वक हो रहा है. लेकिन सपा प्रत्याशी की ओर से तहरीर दी गई है. जिस पर पुलिस कार्रवाई कर रही है.
राजा भैया के लिए चुनाव बना वर्चस्व की लड़ाई
बता दें कि 5वें चरण में सभी की निगाहें प्रतापगढ़ जिले की कुंडा सीट पर लगी हैं. यहां सीधा मुकाबला रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और सपा के गुलशन यादव के बीच है. ऐसे में इस बार राजा भैया के लिए सियासी वर्चस्व को बनाए रखने का चैलेंज है.
1993 से लगातार विधायक बन रहे राजा भैया
गौरतलब है कि राजा भैया 1993 से लगातार कुंडा सीट से निर्दलीय चुनाव जीतकर विधायक बनते आ रहे हैं. सपा-बीजेपी के सहयोग से मंत्री भी बने, लेकिन करीब डेढ़ दशक के बाद सपा ने उनके खिलाफ अपना प्रत्याशी उतारा है. सपा ने गुलशन यादव को प्रत्याशी बनाया है, जो कभी उनके करीबी रहे हैं. अब चुनाव में उनके खिलाफ ताल ठोक रहे हैं.
विपक्ष ने की घेराबंदी
दूसरी ओर, बीजेपी ने ब्राह्मण कार्ड खेलते हुए सिंधुजा मिश्रा को उतारा है तो बसपा ने मोहम्मद फहीम के जरिए मुस्लिम दांव खेला है. इस तरह से कुंडा सीट पर तीन दशक में पहली बार विपक्ष ने रघुराज प्रताप सिंह के खिलाफ घेराबंदी की है. जिसके बाद राजा भैया के लिए इस चुनाव काफी चुनौतीपूर्ण है. सभी की निगाहें कुंडा विधानसभा सीट पर टिकी हुई है.