कोई हमारे तीर्थस्थलों पर अराजकता और अपवित्रता फैलाएगा तो उसे निषेध करेंगे : महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी

Avdeshanand Giri Statement
Share

Avdeshanand Giri Statement : जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि ने संभल में मीडिया से बात की. उन्होंने इशारों इशारों में यह स्पष्ट कर दिया कि महाकुभ में अन्य समुदायों के लोगों का प्रवेश नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि क्या हज में अन्य समुदाय के लोग शामिल होते हैं. वहीं उन्होंने कहा कि सनातन धर्म बहुत उदार है लेकिन यदि कोई हमारे धर्मस्थलों की शुचिता और दिव्यता के साथ खिलवाड़ करे तो उसका प्रवेश वर्जित होना चाहिए.

‘…ऐसे तत्वों के प्रवेश को पूरी तरह से निषेध किया जाएगा’

उन्होंने कहा अगर कोई हमारे तीर्थ की पवित्रता को अशुद्ध करने के लिए अराजकता फैलाए या फिर अव्यवस्था फैलाने की कोशिश करेगा तब ऐसे तत्वों के प्रवेश को पूरी तरह से निषेध किया जाएगा. वहीं उन्होंने प्रयागराज महाकुंभ में अखाड़े के साधु संतों के बीच हुई मारपीट के सवाल पर कुछ भी न कहना ही उचित समझा।

‘कितने ही तीर्थ ऐसे हैं जहां अन्य धर्मावलंबी नहीं जा सकते’

दरअसल आपको बता दें महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी गुरुवार की देर शाम संभल में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने महाकुंभ में गैर सनातनियों के प्रवेश पर वर्जित के अखाड़ा परिषद की मांग पर कहा कि कितने ही तीर्थ ऐसे हैं जहां अन्य धर्मावलंबी नहीं जा सकते हैं और कुछ ऐसी भी बातें हैं कि वहां की पवित्रता और दिव्यता सहेज कर रखें. वहां के मूल्य,परंपराओं और मर्यादाओं का भी ध्यान रखें और इस प्रकार के निर्णय कभी-कभी इसलिए भी लिए जाते हैं कि तीर्थ की स्वच्छता बनाई रखी जा सके. तीर्थ की पवित्रता बनाई रखी जा सके.

‘हज में अन्य लोग नहीं जा सकते’

उन्होंने कहा कि तीर्थ सभी के लिए है. यदि कोई वहां अराजकता करना चाहे. अव्यवस्था करना चाहे. तब ऐसे तत्वों का निषेध करना स्वाभाविक है. उन्होंने कहा कि हज में अन्य लोग नहीं जा सकते. कितने ही धर्मस्थल ऐसे हैं जहां अन्य लोग नहीं जा सकते . हमारे यहां तो उदारता है और हम सबका सम्मान करते हैं .अभी तक तो सभी आते रहे हैं .किसी को न नहीं कहा गया है. लेकिन कोई वहां अपवित्रता रखे, मर्यादाओं और मूल्य परंपराओं का अनादर करें, तब ऐसे तत्वों के प्रति सावधानी तो रखी जानी चाहिए.

साधु संतों के बीच मारपीट के सवाल से किया किनारा

साध्वी प्राची के मक्का मदीना में हिंदुओं की एंट्री किए जाने की मांग पर कहा कि सभी के अपने-अपने मत हैं. लेकिन फिर भी हम अपने कुंभ को पवित्र और दिव्य करना चाहते हैं .वहीं उन्होंने प्रयागराज महाकुंभ में अखाड़े के साधु संतों के बीच हुई मारपीट के सवाल पर किनारा करते हुए कहा कि वह मौके पर मौजूद नहीं थे।

रिपोर्टः अरुण कुमार, संवाददाता, संभल, उत्तरप्रदेश

यह भी पढ़ें : CM योगी बोले… अनुच्छेद 370 पर अपनी स्थिति स्पष्ट करे सपा और कांग्रेस, केंद्रीय मंत्री खट्टर ने कही ये बात…

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें