Weather Update: उत्तर भारत में अगले दो दिनों तक होगी झमाझम बारिश, IMD ने इन राज्यों के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Weather Update: उत्तर भारत में अगले दो दिनों तक होगी झमाझम बारिश, IMD ने इन राज्यों के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट
Weather Update: मानसून ने पूरे उत्तर भारत में दस्तक दे दी है. जिससे राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश का दौर जारी है. वहीं बारिश के चलते दिल्ली एनसीआर और यूपी समेत कई राज्यों को प्रचंड गर्मी से राहत मिली है. हालांकि, बारिश के कारण उमस भरी गर्मी का दौर अभी भी जारी है। वहीं बीते दिन शक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कुछ इलाकों में छिटपुट बारिश से सुबह का मौसम काफी सुहावना बना रहा, लेकिन दिन होते ही धूप और उमस भरी गर्मी से लोगों को काफी दिक्कत भी हुई.
अगले दो दिनों के भीतर इन राज्यों में होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों के दौरान पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड , पंजाब और हरियाणा , राजस्थान , उत्तर प्रदेश , मध्य प्रदेश , छत्तीसगढ़ , गोवा , गुजरात , महाराष्ट्र, चंडीगढ़ , दिल्ली , जम्मू और कश्मीर और लद्दाख में झमाझम बारिश होगी. इसके अलावा असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा और सिक्किम में अगले 4 से 5 दिनों के भीतर बारिश होगी.
पिछले 24 घंटों में इन जगहों पर हुई बारिश
वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान असम, मेघालय, गुजरात, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, तटीय कर्नाटक, अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, कोंकण और गोवा में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश हुई. साथ ही, उत्तराखंड, पश्चिमी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, मध्य महाराष्ट्र, पूर्वी मध्य प्रदेश, बिहार, तेलंगाना में भी झमाझम बारिश हुई.
बारिश को लेकर इन राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभान के मुताबिक उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय में तेज बारिश होगी. जिसको लेकर IMD ने 5 से 7 जुलाई तक के लिए मौ ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ें- UP News: सॉफ्टवेयर के माध्यम से ई-पॉस से लैस राशन की दुकानों की होगी रेगुलर मॉनिटरिंग: CM योगी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप