CM योगी बोले… अनुच्छेद 370 पर अपनी स्थिति स्पष्ट करे सपा और कांग्रेस, केंद्रीय मंत्री खट्टर ने कही ये बात…

Article 370 issue
Share

Article 370 issue : जम्मू-कश्मीर के विधानसभा सत्र के दौरान आर्टिकल 370 का मुद्दा गरमाया हुआ है. अब इस मुद्दे पर देश के अलग अलग जगह से राजनेताओं के बयान सामने आ रहे हैं. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मुद्दे पर कहा कि कांग्रेस और सपा को स्पष्ट करना चाहिए कि इसपर उनका रुख क्या है. वहीं केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि 370 के वापस आने की कोई संभावना नहीं है.

‘आतंकवाद की जड़ अनुच्छेद 370 है’

मुजफ्फरनगर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, आपने हाल ही में जम्मू-कश्मीर विधानसभा में पारित प्रस्ताव देखा होगा जिसमें उन्होंने कहा है कि वे अनुच्छेद 370 को पुनः लागू करेंगे, इसका मतलब है कि जिस आतंकवाद की जड़ अनुच्छेद 370 है जिसे 5 अगस्त 2019 को प्रधानमंत्री मोदी ने हमेशा के लिए समाप्त कर दिया। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए और जम्मू-कश्मीर विधानसभा के इस प्रस्ताव पर बोलना चाहिए.

370 के वापस आने की कोई संभावना नहीं : केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर

चंडीगढ़ में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, 370 का विषय नया नहीं है, ये तब से है जब देश का संविधान बना था. पूरे देश में मांग थी कि 370 को खत्म किया जाना चाहिए. 370 खत्म हो गया है, अब देश में किसी भी व्यक्ति, संगठन, पार्टी की ऐसी कोई साजिश सफल नहीं होने दी जाएगी. उनकी एक मांग थी कि जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा मिले और सरकार ने वह देने की बात की है। 370 के वापस आने की कोई संभावना नहीं है।

यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर : विधानसभा में आज भी आर्टिकल 370 पर रार, माननीय कर रहे सदन की मर्यादा तार-तार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *