जम्मू-कश्मीर : विधानसभा में आज भी आर्टिकल 370 पर रार, माननीय कर रहे सदन की मर्यादा तार-तार

Jammu-Kashmir Assembly : जम्मू-कश्मीर विधानसभा इन दिनों जंग के अखाड़े से कम नजर नहीं आ रही हैं. माननीय सदन की मर्यादा को तार तार कर रहे हैं. गुरुवार के बाद शुक्रवार को भी विधानसभा में यही नजारा देखने को मिला. मुद्दा आर्टिकल 370 ही रहा. हालात ये हुए कि मार्शल्स को अवामी इत्तेहाद पार्टी के विधायक और इंजीनियर रशीद के भाई खुर्शीद अहमद शेख को सदन से बाहर ले जाना पड़ा. इस बीच धक्का मुक्की खींचतान के चलते वो गिर भी गए.
दरअसल आज कुपवाड़ा से पीडीपी विधायक ने आर्टिकल 370 की बहाली को लेकर बैनर दिखाया. इसके बाद बीजेपी विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया. खूब नारेबाजी की गई. विधायक एक दूसरे के साथ खींचतान करते नजर आए.
वहीं शुक्रवार को इस विवाद पर सूबे के सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि सूबे के विशेष दर्जे की बहाली को लेकर पारित इस प्रस्ताव ने दुनियाभर में बता दिया कि यहां के लोगों की क्या मांग है. धारा 370 हटाने की बात पर उन्होंने कहा कि हम कुछ नहीं भूले हैं. वो हमें मंजूर नहीं. हमें पता है कि ये चीजें किस तरह से विधानसभा के जरिए लाई जानी चाहिए.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर का विधानसभा सत्र शुरू होने के बाद से ही बीते पांच दिनों से धारा 370 को लेकर बवाल चल रहा है. विधायक लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. अनुच्छेद 370 के खिलाफ प्रस्ताव पास होने के बाद से बीजेपी विधायक विरोध जता रहे हैं.
यह भी पढ़ें : AAP समर्थकों को केजरीवाल का संदेश… ‘हमें तोड़ने और खरीदने की बहुत कोशिशें की गईं लेकिन हम नहीं टूटे…’
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप