उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का बड़ा बयान, कहा- ‘महाराष्ट्र में लाडकी बहिन योजना रहेगी जारी’

Maharashtra : उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का बड़ा बयान, कहा- 'महाराष्ट्र में लाडकी बहिन योजना रहेगी जारी'
Maharashtra : महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने लाडकी बहिन योजना को लेकर महत्वपूर्ण बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य में यह योजना बिना किसी रुकावट के जारी रहेगी, और महायुति सरकार महिलाओं के कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। शिंदे का यह भी कहना था कि नवंबर में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा-एनडीए गठबंधन की बड़ी जीत का श्रेय लाडकी बहिन योजना को दिया जा रहा है। इस योजना के तहत राज्य में महिलाओं को हर महीने 1,500 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है।
लाडकी बहिन योजना को कभी बंद नहीं होगी
शिंदे ने यह भी स्पष्ट किया कि महायुति सरकार लाडकी बहिन योजना को कभी बंद नहीं होने देगी और इसे बिना किसी रुकावट के जारी रखा जाएगा। ठाणे में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिंदे ने कहा कि अब हमारी जिम्मेदारी और बढ़ गई है क्योंकि हमें लोगों की सेवा करने का एक और मौका मिला है, और हम इसे पूरी निष्ठा से निभाएंगे। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि जिन विकास परियोजनाओं में रुकावट आई थी, उन्हें अब समय पर पूरा किया जाएगा, जिनमें से कुछ तो 25 साल से लंबित थीं।
शिंदे ने क्लस्टर विकास योजना की भी सराहना की
इसके अलावा, शिंदे ने महाराष्ट्र सरकार की क्लस्टर विकास योजना की भी सराहना की, जिसे उन्होंने एक अनूठी पहल बताया जो किसी अन्य देश में नहीं है। इस योजना का उद्देश्य सभी प्रकार के पुनर्वास और विकास सुनिश्चित करना है, ताकि हर प्रभावित परिवार को वह लाभ मिल सके जिसका वह हकदार है।
विपक्ष पर तंज कसते हुए शिंदे ने कहा कि महायुति की सरकार केवल घोषणाएं नहीं करती, बल्कि कारगर कदम उठाती है और योजनाओं को पूरी तरह से लागू करती है
यह भी पढ़ें : संसद में धीरेंद्र शास्त्री के मोक्ष वाले बयान पर खूब गरजे पप्पू यादव, जानें क्या कहा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप