हम बांग्लादेश के साथ तभी बात कर सकते हैं जब वहां निर्वाचित सरकार हो : सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी

Army Chief General Upendra Dwivedi : हम बांग्लादेश के साथ तभी बात कर सकते हैं जब वहां निर्वाचित सरकार हो : सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी
Army Chief General Upendra Dwivedi : बांग्लादेश में जब से तख्ता पलट हुआ तब से भारत के साथ उसके संबंध अच्छे नहीं रहे हैं। जिसको लेकर दोनों के बीच सीमा विवाद भी बढ़ गया है। भारत-बांग्लादेश सीमा क्षेत्र में कांटेदार तार की बाड़ लगाने को लेकर भी तनाव और ज्यादा बढ़ा गया है। इसी बीच सेना दिवस से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने सीमा पर हालात को लेकर जानकारी दी।
सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बांग्लादेश के साथ बातचीत को लेकर सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा, “मैं संकट के दौरान और हाल के समय तक बांग्लादेश के सेना प्रमुख के संपर्क में था। हम बांग्लादेश के साथ संबंधों के बारे में तभी बात कर सकते हैं जब वहां निर्वाचित सरकार हो।’
रविवार को विदेश सचिव मोहम्मद जशीम उद्दीन ने विदेश मंत्रालय में भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा के साथ बैठक की, जिसमें बांग्लादेश ने हाल के सीमा तनाव को लेकर अपनी “गहरी चिंता” व्यक्त की। विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि विदेश सचिव ने भारतीय सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की बांग्लादेश-भारत सीमा पर हालिया गतिविधियों के संदर्भ में बांग्लादेश सरकार की चिंताओं को भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा के समक्ष उठाया।
मणिपुर के संदर्भ में सेना प्रमुख ने कही ये बात
मणिपुर के संदर्भ में, सेना प्रमुख जनरल द्विवेदी ने कहा कि सुरक्षा बलों के समन्वित प्रयासों और सरकार की सक्रिय पहलों के कारण राज्य में स्थिति अब नियंत्रण में है। हालांकि, उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि मणिपुर में हिंसा की घटनाएं अभी भी जारी हैं और सशस्त्र बल क्षेत्र में शांति स्थापित करने के लिए प्रयासरत हैं। जनरल द्विवेदी ने यह भी बताया कि म्यांमा में स्थिति के संभावित प्रभाव से निपटने के लिए भारत-म्यांमा सीमा पर निगरानी को कड़ा किया गया है।
यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर को बड़ी सौगात, PM मोदी ने Z-Morh टनल का किया उद्घाटन
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप