बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मुख्य आरोपी गिरफ्तार
BABA Siddique murder case : मुंबई के एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में मुंबई पुलिस और उत्तर प्रदेश की एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) को बड़ी सफलता मिली है। रविवार को बहराइच जिले के नानपारा इलाके से मुख्य शूटर शिवकुमार उर्फ शिवा गौतम को गिरफ्तार किया गया। यह गिरफ्तारी कई दिनों की जांच और अभियानों के बाद की गई। पुलिस का कहना है कि यह हत्या एक आपराधिक साजिश का हिस्सा थी, जिसमें कई आरोपी सक्रिय रूप से शामिल थे।
नेपाल भागने की फिराक में था
शिवकुमार को नेपाल भागने की कोशिश के दौरान उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया। इस ऑपरेशन में एसटीएफ के प्रमुख परमेश कुमार शुक्ला और उप-निरीक्षक जावेद आलम सिद्दीकी शामिल थे। शिवकुमार को शरण देने और उसे नेपाल भागने में मदद करने के आरोप में चार अन्य लोगों – अनुराग कश्यप, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, आकाश श्रीवास्तव और अखिलेंद्र प्रताप सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है।
पहले भी हो चुकी हैं कई गिरफ्तारियां
इससे पहले पुलिस ने इस हत्या के मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनमें दो संदिग्ध शूटर शामिल थे, लेकिन मुख्य शूटर और दो प्रमुख साजिशकर्ता फरार थे। अब शिवकुमार की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को उम्मीद है कि मामले में और जानकारी मिलेगी, जिससे हत्या के पीछे की साजिश का पूरा खुलासा हो सके।
हर एंगल से मामले की जांच में जुटी पुलिस
मुंबई पुलिस का कहना है कि शिवकुमार की गिरफ्तारी से हत्याकांड के मास्टरमाइंड और अन्य आरोपियों की पहचान में मदद मिलेगी। साथ ही, पुलिस यह भी जांच कर रही है कि उसने और उसके साथी नेपाल भागने के लिए किस हद तक मदद की थी और उनकी भूमिका क्या थी।
यूपी एसटीएफ के साथ संयुक्त अभियान के तहत मिली सफलता
मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारियों और उत्तर प्रदेश एसटीएफ के संयुक्त ऑपरेशन के तहत यह गिरफ्तारी की गई है। सभी आरोपियों को अब मुंबई लाया जाएगा, जहां उनसे पूछताछ की जाएगी और हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाया जाएगा।
यह भी पढ़ें : Punjab : रिश्वत लेते ASI को विजिलेंस ब्यूरो ने किया गिरफ्तार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप