सीएम योगी ने पीएम मोदी से की मुलाकात, महाकुंभ आने का दिया निमंत्रण
Mahakumbh 2025 : आज सीएम योगी दिल्ली पहुंचे और उन्होंने पीएम मोदी को महाकुंभ आने का निमंत्रण दिया है। बता दें कि महाकुंभ 2025 को कुछ ही दिन बाकी हैं। इससे पहले, सीएम योगी ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को न्योता दिया। इसके अलावा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को महाकुंभ में शामिल होने का न्योता दिया। 13 जनवरी को महाकुंभ की शुरुआत होगी।
जानकारी के लिए बता दें कि यूपी सरकार और प्रशासन लगातार महाकुंभ की तैयारियां कर रहा है। महाकुंभ के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। ड्रोन से नजर रखी जाएगी। श्रद्धालुओं के ठहरने का पूरा इंतजाम किया गया है। कल सीएम योगी ने प्रयागराज में पहुंचे थे। सीएम योगी लगातार महाकुंभ की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें : रिस्क लेने की क्षमता है, उसका अभी पूर्णरूप से इस्तेमाल नहीं हुआ : पीएम मोदी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप