गांधीनगर में पीएम मोदी का रोड शो, दिखाया विक्ट्री साइन

पीएम मोदी गुजरात दौरे के दूसरे दिन गांधीनगर में रोड शो कर रहे हैं। जिसके दौरान उन्होंने लोगों का अभिवादन करते हुए विक्ट्री साइन भी दिखाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) रोड शो के बाद राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय (आरआरयू) पहुंच चुके हैं। यहां पीएम राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय (आरआरयू) की इमारत का उद्घाटन करेंगे। इससे पहले वह आरआरयू के दीक्षांत समारोह में संबोधन देंगे। जिस समय पीएम मोदी गुजरात के सीएम थे तो यह विश्वविघालय उनके ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक था। शुक्रवार को पीएम मोदी ने अहमादाबाद में रोड शो किया था।
पीएम मोदी खेल महाकुंभ का करेंगे उद्घाटन
रोड शो के दौरान लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। पीएम दोपहर एक बजे राजभवन लौटेंगे, इसके बाद वह अहमदाबाद के नवरंगपुरा इलाके के सरदार पटेल स्टेडियम में शाम 6 बजे के आस-पास वह खेल महाकुंभ उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। वहीं रात 8 बजे पीएम मोदी दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
रोड शो के दौरान लगे भारत माता की जय के नारे
गांधीनगर के दहेगाम में रोड शो के दौरान लोगों ने जमकर भारत माता की जय के नारे लगाएं। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने रोड शो के दौरान लोगों का अभिवादन किया। इसी के साथ उन्होंने विक्ट्री साइन भी दिखाया। आपको बता दें कि 4 राज्यों में बीजेपी ने भारी बहुमत के साथ जीत हासिल की है।