मध्य प्रदेश में 10 हजार से अधिक विभिन्न शिक्षक पदों पर भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन

Madhya Pradesh :

Madhya Pradesh : मध्य प्रदेश में 10 हजार से अधिक विभिन्न शिक्षक पदों पर भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन

Share

Madhya Pradesh : अगर आप मध्य प्रदेश में नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद फायदेमंद हो सकती है। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने 10,000 से अधिक विभिन्न शिक्षक पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के तहत माध्यमिक और प्राथमिक शिक्षक (विषय, खेल, संगीत गायन वादन, नृत्य) तथा जनजातीय विभाग में शिक्षक पदों पर भर्ती की जाएगी। कुल मिलाकर, 10,758 पदों पर शिक्षक भर्ती की जाएगी।

कब से शुरू होंगे आवेदन 

जानकारी दे दें कि इन पदों के लिए उम्मीदवार 28 जनवरी 2025 से आवेदन कर सकेंगे। उम्मीदवार 11 फरवरी 2025 तक इसको लिए अप्लाई कर सकते हैं जो कि इसके लिए लास्ट डेट है। वहीं, अपने आवेदन में उम्मीदवार 16 फरवरी तक करेक्शन कर सकेंगे। 

आवेदन की तारीखें

  • आवेदन प्रारंभ : 28 जनवरी 2025
  • आवेदन की अंतिम तारीख : 11 फरवरी 2025
  • आवेदन में सुधार की अंतिम तिथि : 16 फरवरी 2025

आवेदन कैसे करें

नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करके उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भर सकते हैं। 

  • सबसे पहले, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • होमपेज पर संबंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद उम्मीदवारों को खुद को रजिस्टर करना होगा और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाना होगा।
  • आवेदन पत्र भरें और सभी विवरण सही से चेक करें।
  • आवेदन पत्र को सबमिट करने के बाद उसका एक पुष्टिकरण पेज डाउनलोड करें।
  • पुष्टिकरण पेज डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकाल लें।

परीक्षा की तारीख और समय

यह भर्ती परीक्षा 20 मार्च 2025 से शुरू होगी। परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी

  • पहली शिफ्ट: सुबह 9 बजे से 11 बजे तक
  • दूसरी शिफ्ट: दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक

बता दें कि उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा बनकर इस अवसर का लाभ उठाकर मध्य प्रदेश में शिक्षक के रूप में करियर बना सकते हैं।

यह भी पढ़ें : प्रयागराज में महाकुंभ पर राजनाथ सिंह ने संगम में लगाई डुबकी, मेला प्रबंधन को लेकर की सीएम योगी की तारीफ

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *