Lucknow: CM योगी आज मंत्रियों के साथ करेंगे बैठक, उपचुनाव की तैयारियों को लेकर करेंगे चर्चा

Lucknow: CM योगी आज मंत्रियों के साथ करेंगे बैठक, उपचुनाव की तैयारियों को लेकर करेंगे चर्चा

Share

Lucknow: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार 17 जुलाई को राज्य की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उप चुनाव को लेकर मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. सीएम योगी ने बैठक में उन मंत्रियों को खास तौर पर बुलाया गया है जिनकी ड्यूटी इन सीटों पर लगाई गई है. वे चुनावी तैयारियों का फीडबैक लेंगे.

यूपी के इन सीटों पर होंगे चुनाव

बता दें कि यूपी के सीसामऊ विधानसभा सीटों समेत 10 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने वाला है. वहीं समाजवादी पार्टी के विधायक के अयोग्य घोषित होने के कारण सीसामऊ सीट रिक्त फिलहाल रिक्त है. यूपी के जिन 10 सीटों पर उप चुनाव होने हैं, उनमें मिल्कीपुर, कटेहरी, फूलपुर, मझवां, गाजियाबाद सदर, मीरापुर, खैर और कुंदरकी शामिल हैं. वहीं बीजेपी ने इन सभी विधानसभा सीटों पर चुनावी तैयारियों को लेकर सरकार के दो दर्जन से अधिक मंत्रियों के साथ ही संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों की टीम बनाकर ड्यूटी लगाई गई है. 

ये भी पढ़ें- Suryakumar vs Hardik: श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम की कप्तानी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *