अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने वाले शख्स की तस्वरी आई सामने, सीसीटीवी में हुआ कैद

Attack on Saif Ali Khan :

Attack on Saif Ali Khan : अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने वाले शख्स की तस्वरी आई सामने, सीसीटीवी में हुआ कैद

Share

Attack on Saif Ali Khan : बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के घर में घुसकर उन पर हमला करने वाले शख्स की तस्वीर सामने आ गई है। मुंबई पुलिस ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि अभिनेता पर हमला करने वाला व्यक्ति चोरी के इरादे से फायर एग्जिट सीढ़ियों से घर में घुसा था और घंटों तक वहीं रहा। हालांकि, संदिग्ध की तस्वीर बिल्डिंग की सीसीटीवी में कैद हो गई है।

बता दें कि मुंबई के बांद्रा में स्थित अभिनेता के घर में यह हमला रात करीब 2.30 बजे बच्चों के कमरे में हुआ, जब सहायिका ने घुसपैठिए को देखकर शोर मचाया। शोरगुल सुनते ही सैफ अली खान कमरे में भागे और घुसपैठिए से भिड़ गए। जिसके बाद दोनों के बीच हिंसक झड़प हुई जिसमें सैफ अली खान को घुसपैठिए ने 6 बार चाकू मारा। वहीं सहायिका के हाथ में भी मामूली चोटें आईं।

हालांकि, अभिनेता की रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई है जिस वजह से सर्जरी की गई है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है। वहीं पुलिस ने बताया की संदिग्ध की पहचान हो गई है, जो मौके से भाग गया था। पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए दस टीमें बनाई हैं।

पुलिस ने निकाला डंप डेटा

दरअसल, जब यह हमला हुआ, तब पुलिस ने इलाके का डंप डेटा एकत्र किया, जिससे यह पता चला कि कौन-कौन से मोबाइल नेटवर्क उस समय सक्रिय थे। इसी आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान की।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, सैफ अली खान के घर पर चोरी और हमले में शामिल व्यक्ति संभवतः हिस्ट्रीशीटर हो सकता है। पुलिस का मानना है कि इस तरह की घटना को अंजाम देने के लिए कोई शातिर और पुराना आरोपी ही जिम्मेदार हो सकता है।

यह भी पढ़ें : BPSC अभ्यर्थियों की याचिका पर पटना हाईकोर्ट में हुई सुनवाई

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें