Advertisement

Skin Care Tips: गर्मियों में टैनिंग की समस्या से कैसे करें बचाव, जानिए टिप्स

summer Skin Care

summer Skin Care Tips

Share
Advertisement

Skin Care Tips: सर्दी का मौसम शुरू होते ही लोगों को रूखी त्वचा और उससे जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही बदलते मौसम के साथ स्किन में कई तरह की समस्याएं पैदा होने लगती हैं। रोज़मर्रा के कामों के बीच हर समय अपनी त्वचा की देखभाल करना मुश्किल हो जाता है। वहीं गर्मियों के मौसम (summer season) की शुरुआत में ही आपको कुछ बातों का खास ध्यान देने की जरूरत होती है ताकि आने वाले समय में त्वचा संबंधी कोई समस्या न हो।

Advertisement

दरअसल, गर्मी के मौसम में ज्यादातर लोगों को टैनिंग की समस्या से जूझना पड़ता है, लेकिन अब इन खास टिप्स से अन्य समस्याओं से बचा जा सकता है। इसके अलावा गर्मी के मौसम में जहां ज्यादा पसीने से त्वचा की चमक कम होने लगती है वहीं दूसरी तरफ धूप से भी त्वचा काली पड़ने लगती है। ऐसे में आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि यहां हम आपको बताएंगे कि गर्मियों के सीजन में आपको अपनी त्वचा की देखभाल कैसे करनी चाहिए।

त्वचा से अतिरिक्त बालों को हटाने की जरूरत

सर्दी के मौसम में हाथ और पैर कपड़ों से ढके रहते हैं। जिस वजह से बालों को हटाना ज्यादा जरुरी काम नहीं होता। लेकिन जैसे ही गर्मियों के सीजन की शुरुआत होती है और शरीर के ये हिस्से बाहर आते हैं। जिसके बाद आपको हाथ-पैर के बालों को हटाने की आवश्यकता होती है। इसलिए गर्मी के सीजन की शुरुआत में आपको सबसे पहले वैक्सिंग करवानी चाहिए।

गर्मियों में सनस्क्रीन का करें ज्यादा इस्तेमाल

आमतौर पर सर्दीयों के मौसम में स्किन को ज्यादा सनस्क्रीन की जरूरत नहीं होती क्योंकि तेज धूप की किरणों से बचने के लिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल किया जाता है। जो आपकी त्वचा को काला होने से बचाता है। इसलिए गर्मियों में आपकी त्वचा को सनस्क्रीन की ज्यादा जरूरत होती है। गर्मियों की शुरुआत में इस मौसम के लिए त्वचा को तैयार करने के लिए रोजाना सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें।

गर्मियों में ज्यादा करें पानी का सेवन

सर्दी के मौसम में ज्यादा पानी पीना मुश्किल हो जाता है। लेकिन गर्मियों में शरीर से अधिक मात्रा में पानी निकलता है, जिससे शरीर को अधिक मात्रा में पानी की आवश्यकता होती है। गर्मीयों में नींबू पानी और नारियल पानी के सेवन करने से त्वचा में निखार आता है। दरअसल पानी का सेवन बढ़ाने से आपको ग्लोइंग और बेदाग त्वचा मिलेगी। यह आपकी त्वचा को प्राकृतिक रूप से हाइड्रेटेड और नमीयुक्त रखता है जिससे आपके चेहरे की महीन रेखाएं और झुर्रियां कम हो जाती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें