Advertisement

 HOLI 2023: बच्‍चों के लिए होली बनानी है मजेदार और सेफ, तो अपनाए ये अचूक तरीकों

Share
Advertisement

HOLI 2023: होली एक ऐसा त्‍योहार है जो बड़ों में ही नहीं बल्कि बच्‍चों में भी उत्‍साह को भर देती है। होली आ रहा है और इस होली को बच्‍चों के लिए कैसे मजेदार और सेफ बनाए, ये सबसे बड़ा टास्क होता है। बता दें कि बच्‍चों को आप इस त्‍योहार के जरिए काफी कुछ सिखा सकते हैं। यहां पर हम आपको बच्‍चों के लिए होली मनाने के कुछ क्राफ्ट आइडियाज बताने जा रहे है, जिससे आपके बच्चे काफी कुछ सीख सकते है और एंज्वाय भी कर सकते है।

Advertisement

स्किन के लिए नुकसानदायक है केमिकल वाले रंग

बाजार में मिलने वाले रंगों में केमिकल होते हैं जो स्किन और सेहत को नुकसान पहुंचा सकते हैं इसलिए बेहतर होगा कि आप घर पर ही नैचुरल रंग तैयार करें। इस काम में आप अपने बच्‍चों की मदद लेना ना भूलें। आप एक कॉर्नस्‍टार्च, फूड कलर जेल की कुछ बूंदों और 1/3 कप पानी से रंग तैयार कर सकते हैं। घर पर रंग बनाने में बच्‍चों को भी बहुत मजा आएगा।

बच्‍चों के लिए होली पिचकारी बिना अधूरी

बच्‍चों के लिए होली का त्‍योहार पिचकारी के बिना अधूरा होता है। आप अपने बच्‍चे के लिए उसकी फेवरेट पिचकारी या वॉटर गन लेकर आएं या फिर आप घर पर ही इसे तैयार कर सकते हैं या पुरानी पिचकारी को बच्‍चे के साथ मिलकर डेकोरेट कर सकते हैं। होली के दिन बच्‍चों को गॉगल्‍स पहनाहर पिचकारी चलाने को दें।

जरूरी नहीं है कि बच्‍चे होली वाले दिन एक-दूसरे पर रंग फेंककर या पानी डालकर ही त्‍योहार मनाएं। आप बच्‍चे को होली के दिन पेंटिंग करने को भी दे सकते हैं। बच्‍चे के हाथ में पेंटब्रश और उसकी पसंद का कलर पकड़ाएं और उसे जमीन पर अपनी पसंद की ड्राइंग या काटूर्न कैरेक्‍टर बनाने के लिए कहें। य‍कीन मानिए बच्‍चों को ड्राइंग करने में बहुत मजा आता है।

बच्‍चे ऐसे कर सकते है एंजॉयमेंट

होली के त्‍योहार की शुरुआत बच्‍चे खाली पेट नहीं करना चाहेंगे। उनके लिए होली फुल मस्‍ती करने का फेस्टिवल है और आपको उनकी एंजॉयमेंट को बढ़ाने का काम करना है। आप होली के दिन अपने बच्‍चे के साथ मिलकर रंग-बिरंगे कपकेक बना सकते हैं। इन्‍हें बनाने ही नहीं बल्कि इन्‍हें खाने में भी बच्‍चों को बहुत मजा आएगा। इसके अलावा आप एडिबल कलर्स को डालकर भी होली की डिशेज को कलरफुल बना सकती हैं। इन्‍हें देखकर बच्‍चों का मन बहुत खुश हो जाएगा क्‍योंकि उन्‍हें कलर्स बहुत पसंद होते हैं।

ये भी पढ़े: Lifestyle and home remedies: पैरों के नीचे तकिया लगाने से शरीर को मिलते हैं ये फायदे, जानें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *