Advertisement

Chocolate Day 2023: चॉकलेट डे क्यों मनाते हैं, जानिए इसका राज

Share
Advertisement

Chocolate Day 2023: वेलेंटाइन वीक का तीसरा दिन चॉकलेट डे के रूप में जाना जाता है। चॉकलेट डे, जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है कि इस दिन पार्टनर एक-दूसरे को चॉकलेट देते हैं और अपने रिश्ते की मिठास बढ़ाते हैं, लेकिन इस दिन को मनाने के पीछे क्या मकसद है इसके बारे में पता होना जरूरी है।

Advertisement

चॉकलेट डे क्यों मनाया जाता है?
माना जाता है कि साल 1519 में स्पैनिश खोजकर्ता हेर्नान कोर्टेस को पीने के लिए चॉकलेट दी गई थी। जिसको वह स्पेन ले गए और अच्छा स्वाद पाने के लिए उन्होंने उसमें वेनिला, चीनी और दालचीनी को मिला दिया। चॉकलेट डे और वैलेंटाइन वीक के बीच संबंध को लेकर कई इतिहास जुड़े हैं, लेकिन सबसे लोकप्रिय इतिहास जाने-माने चॉकलेट मेकर और समाज सेवी कैडबरी से जुड़ा हुआ है। आपको बता दें कि साल 1840 में वेलेंटाइन डे को दुनियाभर में लोगों ने जाना।

जिसके बाद लोगों ने इस मौके पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को गिफ्ट के तौर पर फूल और चॉकलेट देना शुरु कर दिया। कहा जाता है कि कैडबरी ने ही चॉकलेट बनाना शुरू किया और चॉकलेट बास्केट के आईडिया को लोगों के सामने पेश किया था। जिसके बाद चॉकलेट बास्केट लोगों के प्यार का प्रतीक बनाना शुरु हो गया। सिर्फ चॉकलेट डे ही नहीं बल्कि वैलेंटाइन डे से पहले टेडी डे, किस डे और टेडी डे को भी सेलिब्रेट किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *