Job Alert: यूपी पुलिस और AIATSL में निकली बंपर भर्ती, सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका

Job Alert: सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों के लिए यह हफ्ता कुछ खास रहने वाला है. क्योंकि इस वीक देशभर के अलग – अलग विभागों की तरफ से 2418 पदों पर बंपर भर्ती निकाली गई है. अगर आप भी इनमें से किसी भी भर्ती के लिए इच्छुक हैं तो जल्द ही आवेदन करें. भर्ती की डिटेल्स कुछ इस प्रकार हैं.
- AIATSL में भर्ती
AIATSL के 828 पदों पर भर्ती निकली है. जिसकी आवेदन तारीख 5 दिसंबर 2023 है और इसकी आखिरी तारीख 18 से 23 दिसंबर 2023 है.
क्वालिफिकेशन –
इसके लिए इंजीनियरिंग में डिप्लोमा, MBA और किसी भी स्ट्रीम में डिग्री.
आयु – 28 –
55 वर्ष निर्धारित की गई है.
सैलरी –
बात करें सैलरी की तो 25 हजार से लेकर 60 हजार तक की सैलरी प्रति माह होगी.
सिलेक्शन प्रोसेस –
इंटरव्यू के आधार पर होगा.
आवेदन लिंक – www.aiasl.in
- UP Police में बंपर भर्ती
यूपी पुलिस में नौकरी पाने वालों के लिए यह सुनहरा मौका है. जिसमें 546 पदों पर बंपर निकाली गई है. इसकी आवेदन करने की तारीख 14 दिसंबर 2023 है और आवेदन करने की आखिरी तारीख 01 जनवरी 2024 तय की गई है.
क्वालिफिकेशन –
इसके लिए उम्मीदवार 12वीं पास होना चाहिए और पदों से सम्बन्धित खेल स्पर्धा/ चैंपियनशिप में भाग लिया होना चाहिए.
आयु सीमा –
18 साल से 22 साल तक के उम्मीदवार इसमें आवेदन कर सकते हैं.
सैलरी –
बात करें सैलरी की तो इसमें 5200 से लेकर 20200 तक की सैलरी प्रतिमाह मिलेगी.
आवेदन लिंक – uppbpb.gov.in
यह भी पढ़े: Job Alert: बैंक में नौकरी करने का है सपना, तो इस बैंक में निकली हैं 100 से भी ज्यादा पदों पर बंपर भर्ती