Jharkhandक्राइम

Jharkhand: डायन बिसाही के आरोप में गांववालों ने बुजुर्ग दंपति की गला रेतकर की हत्या

झारखंड: पिछले 17 जुलाई को बरवाडीह थाना क्षेत्र के अमडीहा गांव में बुजुर्ग दंपति को डायन-बिसाही के आरोप में तेजधार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी थी । पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल चार अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में निरंजन कुमार सिंह चंदन कुमार सिंह गोपाल सिंह और सुरेश सिंह शामिल है। वहीं इस हत्याकांड में दो अपराधी पुलिस के पकड़ से बाहर हैं। जल्द ही पुलिस दोनों अपराधी को गिरफ्तार किया जाएगा।

वहीं डीएसपी मुख्यालय कैलाश करमाली ने बताया कि पिछले दिनों अज्ञात अपराध कर्मियों के द्वारा बुजुर्ग दंपति की हत्या डायन बिसाही का आरोप लगाकर कर दी थी । घटना के बाद लातेहार एसपी अंजनी अंजन के निर्देश पर एसआईटी की टीम गठित किया गया और मामले की गहनता से जांच की गई । पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए चार अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है साथ ही दो अभियुक्तों की तलाश जारी है जल्द ही अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होगा ।

डायन बिसाही के आरोप में लोग एक दूसरे का खून बहा रहे हैं। इसको लेकर आम जनता से जनप्रतिनिधियों से अपील किया की ग्रामीणों के बीच डायन बिसाही को लेकर प्रचार प्रसार करने की जरूरत है । इसको लेकर सभी लोगों को जागरूक होने की जरूरत है ताकि इस तरह की घटना ना कर सके ।

(रिपोर्ट – आशिष वैद्य लातेहार)

ये भी पढ़ें: चाकूलिया मे ट्रक की चपेट में आकर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष की मौत, पसरा मातम

Related Articles

Back to top button