Jharkhand : हेमंत सोरेन आज लेंगे सीएम पद की शपथ, शरद पवार समेत कई दिग्गज नेता होंगे शामिल

Jharkhand

Jharkhand

Share

Jharkhand : झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन आज रांची में चौथी बार शपथ लेंगे। इस कार्यक्रम में भीड़ को देखते हुए आज पूरे जिले के तमाम स्कूल को बंद करने का आदेश जारी किया गया है। शपथ -ग्रहण कार्यक्रम में विपक्ष के कई बड़े नेता शामिल होंगे।झारखंड के 14वें सीएम के रूप में हेमंत सोरेन चौथी बार आज यानी कि 28 नवंबर की शाम चार बजे रांची के मोरहाबादी मैदान में पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे।

झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलवाएंगे। हेमंत सोरेन ने इस बार के शपथग्रहण समारोह में पक्ष से लेकर विपक्ष के कई दिग्गज नेताओं को न्योता भेजा है।

सभी स्कूल बंद रहेंगे

इस शपथ ग्रहण समारोह के कारण जारी एक आदेश चर्चा का विषय बना हुआ है। इस आदेश के मुताबिक रांची के सरकारी व निजी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है। इस आदेश में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि बुधवार को मुख्यमंत्री और मंत्रिपरिषद के सदस्यों के शपथग्रहण समारोह आयोजित होने वाला हैं। ऐसे में जिले में काफी भीड़ होगी, जिस वजह से जिले के सभी स्कूल बंद रहेंगे।

1 लाख से अधिक लोगों के आने की संभावना

मोराबादी, रांची में आयोजित , इस शपथग्रहण समारोह में पूरे राज्य से लगभग 1 लाख से अधिक लोगों के आने की संभावना है। बाहर से आने वाले लोग अपने निजी वाहनों और बसों से शपथग्रहण मैदान तक पहुचेंगे। जिस वजह से शहर में जाम जैसे हालात बनने की संभावना है। इस आदेश में आगे कहा गया कि ऐसी स्थिति में स्कूल चलने के कारण स्कूल बस से आने वाले छात्र घंटों तक जाम में फंस सकते हैं, जो बच्चो के लिए ठीक नहीं होगा।

कैबिनेट का विस्तार करेगी

इसके साथ ही आदेश में यह भी बताया गया कि कई अभिभावक स्कूल बंद करने की अपील कर रहे हैं। यही कारण है कि आज सभी स्कूल को बंद रखने का आदेश दिया गया है। झारखंड में 56 सीटों के साथ मिली विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के बाद 28 नवंबर को हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। ऐसा कहा जा रहा है कि शपथ लेने के बाद सोरेन, विधानसभा में फ्लोर टेस्ट को पास करने के बाद ही हेमंत सोरेन सरकार अपनी कैबिनेट का विस्तार करेगी।

यह भी पढ़ें : Bihar : बिहार में गरीब परिवारों के घर में जल्द आएगी खुशहाली, नीतीश सरकार ने दी बड़ी खुशखबरी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *