Jharkhand: AJSU की मागों से झारखंड बंद का क्या असर पड़ रहा, जानें

Jharkhand
Jharkhand: झारखंड स्टूडेंट यूनियन(AJSU ) द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर संपूर्ण झारखंड बंद का आह्वान किया था। इसी कड़ी में पूर्व सिनभूम स्टूडेंट यूनियन द्वारा भी बंद का समर्थन करते हुए करंडीह चौक पर मुख्य सड़क को जाम कर दिया गया। आप को बता दें ग्रामीण क्षेत्रों में बंद का व्यापक असर देखा गया, जहां एक तरफ लंबी दूरी की बसें नहीं चली वही शहरी क्षेत्रों में बंद का आंशिक असर देखा गया।
छात्रों द्वारा सरकार से मांग की गई कि सरकार यह परिभाषित करें कि कौन झारखंड का मूल निवासी है। कौन नहीं, उन्होंने मांग की कि वर्तमान में जो नियोजन नीति सरकार द्वारा बनाई गई है। उसे जल्द से जल्द निरस्त किया जाए। साथ ही नियोजन नीति में संशोधन कर नियोजन नीति को नए सिरे से बनाने की मांग की गई। जिसमें 90% झारखंड के मूल निवासियों और 10% अन्य को अधिकार देने की मांग की गई है।
इन्हीं सब मांगों को लेकर झारखंड स्टूडेंट यूनियन ने बंद का आह्वान किया था इधर पूर्वी सिंहभूम स्टूडेंट यूनियन द्वारा भी बंद का समर्थन करते हुए करंडीह मुख्य सड़क को जाम कर दिया गया ग्रामीण क्षेत्रों की अगर हम बात करें तो बंद का व्यापक असर देखने को मिला लंबी दूरी की बसें मालवाहक वाहन नहीं के बराबर चली वहीं दूसरी तरफ अगर हम शहरी क्षेत्रों की बात करें तो शहरी क्षेत्रों में बंद का आंशिक असर देखने को मिला।
ये भी पढ़े:Chhattisgarh: गौरेला पेंड्रा में दर्दनाक एक्सीडेंट, 3 लोगों की मौके पर मौत