Jharkhandक्राइम

Jharkhand: अधेड़ उम्र के शख्स की दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या, मचा हड़कंप

झारखंड के सरायकेला जिले से एक सनसनी मामला सामने आया है। ख़बर है कि एक अधेड़ उम्र के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया।

सरायकेला जिले के आरआईटी थाना अंतर्गत काशीडीह में सोमवार की सुबह शौच के लिए निकले एक 50 वर्षीय अधेड़ की पहले से घात लगाकर बैठे तीन अपराधकर्मियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।मृतक की पहचान तिलक महतो के रूप में की गई है। सूचना मिलते ही एसपी आनंद प्रकाश घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की। एसपी ने दावा किया है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पल्सर सवार तीन अपराधियों ने मृतक को 5 गोलियां मारी। एक गोली मृतक के सर के पिछले हिस्से में लगी।उन्होंने बताया कि घटनास्थल से पांच खोखे बरामद किए गए हैं। बताया जा रहा है कि मृतक हेवी व्हीकल ड्राइवर था। मृतक के 2 पुत्र हैं जो आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया के एक कंपनी में काम करते हैं। एसपी ने बताया कि हत्याकांड से संबंधित कुछ सुराग हाथ लगे हैं. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें: मणिपुर में हो रही हिंसा का जिम्मेदार कौन, इंटरनेट बंद करने से होगा समाधान ?

Related Articles

Back to top button