जम्मू के अखनूर सेक्टर में आईईडी ब्लास्ट से दो जवान शहीद, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी

Jammu-Kashmir IED Blast : जम्मू के अखनूर सेक्टर में आईईडी ब्लास्ट से दो जवान शहीद, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी
Jammu-Kashmir IED Blast : जम्मू-कश्मीर में एलओसी के पास IED ब्लास्ट हुआ है जिसमे 2 जवान शहीद हो गए, जबकि 1 गंभीर रूप से घायल है, वहीं घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर करीब 3.30 बजे जम्मू जिले के खौर थाने के अंतर्गत केरी बट्ट क्षेत्र में LOC के पास आईईडी ब्लास्ट हुआ। इसमें 3 जवान घायल हो गए, जिन्हें सेना अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इनमें से 2 की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट के तुरंत बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।
अधिकारियों के मुताबिक, अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के करीब सेना का दल गश्त कर रहा था। इस दौरान आतंकवादियों ने आईडी ब्लास्ट किया। जिसके चपेट में तीन जवान आ गए। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर अतिरिक्त सेना बल पहुंचा। जिसके बाद घायल सैनिकों को अस्पताल पहुंचाया और फिर आतंकियों के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया।
2024 में ऐसी 2 घटनाएं हुई थीं
- 9 दिसंबर 2024 को जम्मू के पुंछ में विस्फोट हुआ था, जिसमें एक जवान शहीद हो गया था। सेना ने कहा था कि हवलदार वी. सुब्बैया वरिकुंटा की पुंछ के थानेदार टेकरी में गश्त के दौरान एक बारूदी सुरंग विस्फोट के बाद मौत हो गई।
- अक्टूबर 2024 में भी कुपवाड़ा में एक खदान में धमाका हुआ था, जिसमें सेना के 2 जवान घायल हो गए थे। अधिकारियों ने बताया कि धमाका LoC पर तड़के करीब तीन बजे हुआ, जब सैनिक इलाके में गश्त कर रहे थे।
यह भी पढ़ें : दिल्ली चुनाव के नतीजे पर बोले खड़गे, कहा- जो होना था सो हो गया, अब मिल बैठकर बात करना चाहिए
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप