JP Nadda : ‘आपकी पार्टी के नेताओं ने देश के प्रधानमंत्री को गाली दी’, जेपी नड्डा ने मल्लिकार्जुन खड़गे को दिया जवाब
JP Nadda : मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा था। इस पत्र में उन्होंने राहुल गांधी को लेकर विवादित टिप्पणी का जिक्र किया था। इसी पर जेपी नड्डा ने मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र लिखा कि पत्र को पढ़कर उन्हें लगा कि खरगे द्वारा कही गई बातें यथार्थ और सत्य से कोसों दूर है और ऐसा प्रतीत होता है। प्रधानमंत्री के खिलाफ किस प्रकार के दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक बयान पूर्व में दिए हैं।
जेपी नड्डा ने कहा कि मैं समझता हूं कि अपने नित्य निरंतर ‘फेल्ड प्रोडक्ट’ का बचाव करना और उसे महिमामंडित करना आपकी मजबूरी है। कम से काम कांग्रेस अध्यक्ष होने के नाते खरगे को मंथन भी करना चाहिए कि उनकी पार्टी के शीर्ष नेताओं तक ने प्रधानमंत्री के खिलाफ किस प्रकार के दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक बयान पूर्व में दिए हैं।
उन्होंने कहा कि आपने राजनीतिक मजबूरीवश जनता द्वारा बार-बार नकारे गए अपने ‘फेल्ड प्रोडक्ट’ को फिर से पॉलिश कर बाजार में उतरने के प्रयास में देश के प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है। पत्र को पढ़कर उन्हें लगा कि खरगे द्वारा कही गई बातें यथार्थ और सत्य से कोसों दूर है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने लिखा था पत्र
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि लोक सभा में प्रतिपक्ष के नेता को नंबर एक आतंकवादी कह रहे हैं। महाराष्ट्र में आपकी सरकार में सहयोगी दल का एक विधायक, नेता प्रतिपक्ष की जुबान काट कर लाने वाले को 11 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा कर रहे हैं।
Rajasthan : 35 फीट गहरे बोरवेल में गिरी ढाई साल की बच्ची, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप