दिल्ली चुनाव के नतीजे पर बोले खड़गे, कहा- जो होना था सो हो गया, अब मिल बैठकर बात करना चाहिए

mallikarjun kharge delhi news : दिल्ली चुनाव के नतीजे पर बोले खड़गे, कहा- जो होना था सो हो गया, अब मिल बैठकर बात करना चाहिए
Mallikarjun Kharge Delhi News : दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे अभी हाल ही में आए हैं। जिसमें भाजपा लंबे समय बाद राजधानी में वापसी की है। वहीं दिल्ली चुनाव और इंडिया गठबंधन में हो रही अंदरूनी बहस को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सभी सहयोगी दलों को मिल बैठकर बात करनी चाहिए। उन्होंने दिल्ली चुनव के नतीजों पर कहा, जो होना था सो हो गया।
जब मल्लिकार्जुन से पूछा गया कि दिल्ली चुनाव के नतीजे के बाद इंडिया गठबंधन की सहयोगी पार्टियां कांग्रेस पर निशाना साध रही है, इस पर उनकी क्या राय है? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि वह इस पर कोई कमेंट नहीं करना चाहते हैं। दिल्ली चुनाव में जो भी कुछ हुआ है, इसको सोच समझकर, एनालाइज कर के बोलना पड़ता है।
खड़गे ने आगे कहा, एक दूसरे को गलत साबित करने से अच्छा है अगर मिलजुल कर चलना है तो सभी लोगों को बैठकर बात करनी चाहिए।
इंडिया गठबंधन के फ्यूचर पर क्या बोले कांग्रेस अध्यक्ष
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष से जब इंडिया गठबंधन के फ्यूचर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सब ठीक है। सभी मिलजुल कर काम करेंगे। वहीं जब दिल्ली विधानसभा नतीजे को लेकर उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जो होना था सो हो गया। अब मिल बैठकर बात करना चाहिए।
लोकसभा चुनाव के बाद नहीं हुई इंडिया गठबंधन की बैठक
आपको बताते चलें कि लोकसभा चुनाव के बाद से इंडिया गठबंधन के सभी सहयोगी दलों की बैठक नहीं हुई है और जैसा कि खड़गे का कहना है कि मिलजुल कर सभी सहयोगी दलों को बात करने की जरूरत है। वहीं अब यह देखना है कि अगली इंडिया गठबंधन की बैठक कब होगी?
इंडिया गठबंधन के नेतृत्व पर उठ रहे सवाल
गौरतलब हो कि लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन का प्रदर्शन अपेक्षाकृत अच्छा रहा, जहां कांग्रेस ने अकेले 99 सीटें हासिल की थीं। हालांकि, लोकसभा चुनाव के बाद हरियाणा और महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा। वहीं दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन नहीं हो पाया, और बड़ी बात यह रही कि कांग्रेस ने एक भी सीट नहीं जीती। इसके बाद, इंडिया गठबंधन के नेतृत्व को लेकर सहयोगी दलों के बीच सवाल उठने लगे हैं।
यह भी पढ़ें : नितेश राणे ने फिर दिया विवादित बयान, कहा- अगर लव जिहाद किया तो तुम्हारे दरवाजे पर…
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप