लखनऊ में होली को लेकर सुरक्षा व्यवस्था रहेगी चाक-चौबंद, मुस्लिमों से की गई ये अपील

Joint Police Commissioner :

लखनऊ में होली को लेकर सुरक्षा व्यवस्था रहेगी चाक-चौबंद

Share

Joint Police Commissioner : होली का त्योहार नजदीक आ रहा है होली को लेकर लखनऊ में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है। लखनऊ के ज्वाइंट कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर ने एक बयान जारी किया है।

होली त्योहार को लेकर यूपी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट है। 13 मार्च को होलिका दहन है वहीं 14 मार्च को होली मनाई जाएगी। इस बार होली जुमे के नमाज के दिन पड़ रही है। ऐसे में प्रशासन किसी प्रकार का दंगा व लड़ाई न हो इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने में लगी हुई है। होली और जुमे के नमाज को लेकर ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर अमित वर्मा ने बयान जारी किया है।

नमाज एक बजे के बाद करें

ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर अमित वर्मा ने बयान में कहा कि होली का त्योहार शुरू हो चुका है और इसकी तैयारी पुलिस द्वारा शुरू कर दी गई है जो विशिष्ट आबादी वाले क्षेत्र है वहां ध्यान दिया जा रहा है क्योंकि इस बार जुमे के दिन होली पड़ रही है। ऐसे में सभी से अपील करके समय में बदलाव किया है। होली 12:30 से 1:00 बजे तक खत्म हो जाएगी उसके बाद जो मुस्लिम समुदाय के लोग हैं उनको कहा गया है कि नमाज के टाइम आगे बढ़ाया लिया जाए जिससे कोई विवाद न हो। इस बात को कई लोगों ने माना भी है। मुस्लिम धर्म गुरुओं ने भी यह अपील कि है कि लोग जुमे की नमाज एक बजे के बाद करें।

पुलिस बल की तैनाती रहेगी

होली के दिन पूरे लखनऊ में ड्रोन से निगरानी की जाएगी पीस मीटिंग भी की जा रही है अभी कोई विवाद सामने नहीं आया है लेकिन पहले से ही पुलिस द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है। होली का त्योहार हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर ने कहा कि होली के दिन राजधानी में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती रहेगी।

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान में बलूच आर्मी ने ट्रेन को किया हाईजैक, सभी यात्रियों को बनाया बंधक

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *