समाज के बंधुत्व और उत्थान के लिए बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर के कार्य भूतो न भविष्यति : सीएम मोहन यादव

समाज के बंधुत्व और उत्थान के लिए बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर के कार्य भूतो न भविष्यति : सीएम मोहन यादव
CM Mohan Yadav : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने 20वीं शताब्दी में ऐसे अनेक उल्लेखनीय कार्य किए, जिनसे 1000 वर्ष की गुलामी की विसंगतियां दूर हुईं।
आज भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश बना है। अम्बेडकर के जीवन के योगदान बहुआयामी हैं उन्हें भारत में भविष्य की चुनौतियों का आभास हो चुका था। बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर का जीवन बहुत कठिनाई के साथ बीता लेकिन वे ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने स्वयं के संघर्ष से सीख ली और अपने जैसे दूसरे लोगों की मदद की।
इससे यह प्रेरणा मिलती है
बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने स्वयं की शिक्षा में कोई कसर नहीं रहने दी इससे यह प्रेरणा मिलती है कि व्यक्ति के जीवन में शिक्षा में कभी कोई कमी नहीं रहनी चाहिए । बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर द्वारा समाज के बंधुत्व और उत्थान के लिए किए गए कार्य भूतो न भविष्यति हैं।
पंचतीर्थ के रूप में मान्यता दी
अनुसूचित जाति वर्ग की साक्षरता जो कभी मात्र 1.5 प्रतिशत थी, आज 59 प्रतिशत तक पहुंच गई है। भविष्य में जब-जब कठिनाई आएगी हम सर्वहारा वर्ग के सशक्तिकरण का ध्यान रखेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डॉ भीमराव अम्बेडकर से जुड़े सभी स्थानों को पंचतीर्थ के रूप में मान्यता दी।
सरकार की तरफ से किया जाएगा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा भीम जन्मस्थली महू में धर्मशाला निर्माण के लिए 3.5 तीन एकड़ जमीन दी जा रही है। यहां आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा होगी सभी आगंतुकों की संपूर्ण सुविधा का प्रबंध राज्य सरकार की तरफ से किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : करुण नायर और बुमराह की लड़ाई के बीच छा गए रोहित शर्मा, दिया ऐसा रिएक्शन की सोशल मीडिया पर हो रहे वायरल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप