‘यह नेशनल कॉन्फ्रेंस की ताकत का सबूत है’, दो सीटों से चुनाव लड़ने पर बोले उमर अब्दुल्ला
Jammu Kashmir Election 2024 : जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने 5 सितंबर को बडगाम सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। इस मौके पर उनके साथ कई नेता मौजूद रहे। वो यहां दो सीट पर विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं।
इन दो सीटों पर लड़ रहे चुनाव
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री दो निर्वाचन क्षेत्रों से चुनावी मैदान में उतरने जा रहे हैं। आज बडगाम निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया। तो वहीं इससे पहले उन्होंने बुधवार (4 सितंबर) को अपने पारिवारिक गढ़ माने जाने वाले गांदरबल से नामांकन दाखिल किया था।
‘विधानसभा के जरिए हम दुनिया को बताना चाहेंगे कि…’
इस दौरान नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा, “…मेरा दो सीटों से चुनाव लड़ना कमज़ोरी का सबूत नहीं है, यह नेशनल कॉन्फ्रेंस की ताकत का सबूत है… चाहे बारामुला हो, अनंतनाग या श्रीनगर हो नेशनल कॉन्फ्रेंस के पक्ष में रुख दिख रहा है… जो फैसले यहां को लेकर लिए गए हैं, विधानसभा के जरिए हम दुनिया को बताना चाहेंगे कि जम्मू-कश्मीर के लोग उन फैसलों के हक में नहीं हैं। जहां तक पिछले 5-6 साल मिस गवर्नेंस का दौर रहा, भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं, सीनियर IAS अफसर की ओर से जो इल्जाम लगे हैं, उन सब की जांच होगी…”
तीन चरणों में मतदान
बता दें कि जम्मू-कश्मीर 10 साल बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। 370 खत्म कर दिये जाने के बाद जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित क्षेत्र बना दिया गया था। इसके बाद पहली बार चुनाव होने जा रहे हैं, चुनाव तीन चरणों में होंगे। राज्य की 90 विधानसभा सीटों के लिए 18 सिंतबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदाता अपने मत का इस्तेमाल करेंगे। वहीं 8 अक्टूबर को चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें: भारत के अलावा ये दो देश कर सकते हैं रूस-यूक्रेन जंग की मध्यस्थता, राष्ट्रपति पुतिन का बड़ा ऐलान
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप