जम्मू-कश्मीर : 15 अगस्त से पहले बड़ी आतंकी साजिश का हुआ पर्दाफाश, हथियार बरामद

Share

जम्मू। सीमा सुरक्षा बल  ने आज जम्मू कश्मीर के  पुंछ में एक आतंकी ठिकाने से बड़ी  मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। बड़े पैमाने पर हथियार और गोला बारूद बरामद कर बीएसएफ ने  स्वतंत्रता दिवस से पहले एक बड़ी आतंकवादी गतिविधि को नाकाम कर दिया है। 

बीएसएफ के उप महानिरीक्षक एस पी एस संधू ने बताया कि मेंढर सेक्टर के मनकोट तहसील के संगद में वन क्षेत्र में एक संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान दो एके-47 राइफल, एक चीनी पिस्तौल, चार ग्रेनेड और दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।

इलाके में हथियारों की जानकारी के बाद सुरक्षा बलों ने पुंछ के गांव सांगड में वन क्षेत्र में एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया। बीएसएफ जम्मू के पीआरओ ने एक बयान जारी कर  इस बात की जानकारी मीडिया को दी है ।

बीएसएफ ने जो हथियार जब्त किए है उनमें दो एके-47 राइफल, चार एके-47 मैगजीन, एक चीनी पिस्तौल और 10 पिस्टल मैगजीन शामिल हैं।

जम्मू कश्मीर में आतंकी हमेशा से ही बड़ी वारदात करने की फ़िराक में रहते है। जम्मू कश्मीर में आतंक फैलाने के लिए आतंकी लगातार कोशिश भी कर रहे है, लेकिन हमारे सुरक्षाबलों ने उन पर शिकंजा कस रखा है।

ड्रोन हमले से लेकर घुसपैठ की सभी कोशिशों का माक़ूल जवाब हमारे जवान दे रहे है, ताकि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कोई आतंकी या आतंकवादी संगठन तिरंगे की शान में गुस्ताख़ी ना कर पाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *