Advertisement

Jaipur News: विधायक बालमुकुंद ने मस्जिद में घुसकर किया हंगामा, मस्जिद को बताया देवस्थान

Jaipur News

Jaipur News

Share
Advertisement

Jaipur News: विधायक बाबा बालमुकुंद एक बार फिर विवाद का मुद्दा लेकर खड़े हो गए हैं। बासबदनपुरा के शिया इमामगाह मस्जिद में बीजेपी विधायक बालमुकुंद ने घुसकर वहां हंगामा कर दिया। मस्जिद में घुसकर बोले कि यह देवस्थान है। उस वक्त मस्जिद में नमाज होने वाली थी, जिसके चलते मस्जिद में बड़ी संख्या में नमाजी उपस्थित थे।

Advertisement

बीजेपी विधायक बालमुकुंद अपने समर्थकों के साथ नमाज के वक्त इमामगाह मस्जिद में घुस गए और दावा करते हुए कहने लगे कि यह देवस्थान है, इस मस्जिद का निर्माण मंदिर और देवस्थान की जमीन पर किया गया है। नमाज का वक्त होने के कारण वहां बड़ी संख्या में नमाजी आ पहुंचे। जिसके बाद काफी देर तक हंगामा चला। हंगामें के दौरान शिया समाज के लोगों ने उन्हें मस्जिद और जमीन के दस्तावेज दिखाए।

पुलिस से पहले निकल गए

लोगों ने बताया कि शिया इमामगाह मस्जिद में नमाज होने वाली थी, जिस वक्त यह हंगामा हुआ। शिया समाज ने बताया कि यह मस्जिद वक्फ की जमीन पर बनी है। हंगामे को बढ़ता देख लोगों ने पुलिस को इस की सूचना दी। जिसके बाद वहां पुलिस पहुंची, मगर तब तक विधायक बाबा बालमुकुंद मौका देख वहां से निकल गए।

वक्फ की 14 बीघे जमीन पर नजर

आपको बता दें कि बीजेपी विधायक बाबा बालमुकुंद इस तरह से हंगामा पहली बार नहीं किया है, अक्सर वह मस्जिदों में घुस जाते हैं और लोगों को आतंकवादी बताते हैं और जमीन खाली कराने के लिए हंगामा करने लगते हैं। जिसके कारण झगड़े फसाद की स्थिति बन जाती है। लोगों का कहना है कि बाबा बालमुकुंद की वक्फ के बेशकीमती 14 बीघे जमीन पर नजर है।

यह भी पढ़ें : इंडी गठबंधन ने अपनाया 30-40 वाला फॉर्मूला…30 सीटें कांग्रेस की तो 40 जेएमएम की

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *