IPL 2023: CSK की जीत के बाद हार्दिक पंड्या ने धोनी के लिए कही ये बड़ी बात

CSK के हाथों IPL फाइनल हार कर हार्दिक पंड्या ने कहा कि मैं धोनी के लिए बहुत खुश हूं। भाग्य ने उनके लिए ये लिखा हुआ था। अगर मुझे हारना था, तो इनसे हारने में कोई दिक्कत नहीं है। अच्छे लोगों के साथ अच्छा होता है।
एक सुलझे हुए कप्तान की तरह हार्दिक ने आगे कहा कि मैं सोचता हूं कि हमने काफी चीजें अच्छी की और पूरा दिल लगाकर खेले। हम हमेशा से ही ऐसी टीम रहे हैं जो साथ खड़े होते हैं और कोई भी हार नहीं मानता। हम एक साथ हारते हैं और एक साथ ही जीतते हैं। शायद आज हार का दिन था।
हार का कोई बहाना नहीं बनाएंगे
हार्दिक ने ये भी कहा कि वह हार का कोई बहाना नहीं बनाएंगे। उन्होंने कहा कि मैं उन लोगों में से नहीं हूं जो बहाने बनाएं। साईं सुदर्शन का खास जिक्र करना चाहूंगा। CSK ने अच्छी क्रिकेट खेली। साईं आगे बहुत कमाल करने वाले हैं। मैं सच में साथियों के लिए बहुत खुश हूं।
हम उन्हें सपोर्ट करते आए हैं और उनकी सफलता उन्हीं की है। मोहित, शमी, राशिद सभी लोग… जिस तरह से वे लोग खुद को झोंक देते हैं। कोचिंग स्टाफ का भी खास जिक्र करना चाहूंगा। मैं उनसे इससे ज्यादा कुछ नहीं मांग सकता। आज हमारा दिन नहीं था। रवींद्र जडेजा ने लाजवाब खेल दिखाते हुए अपनी टीम को मैच जिता दिया।
एक मैच्योर कप्तान की तरह बर्ताव
हार्दिक पंड्या ने जिस तरह हार के बाद एक मैच्योर कप्तान की तरह बर्ताव किया, वह साफ इशारा कर रहा है कि आने वाले वक्त में इंडियन क्रिकेट टीम की कमान हिटमैन के बाद हार्दिक के हाथ सौंपी जा सकती है।
अगर फाइनल मुकाबला बारिश से प्रभावित नहीं होता, तो गुजरात टाइटंस के लिए जीत की संभावना ज्यादा होती। 20 ओवर में 215 और 15 ओवरों में 171 रन चेज करने में आसमान-जमीन का फर्क होता है।
हार्दिक चाहते तो हार के लिए ऐसी बयानबाजी कर माही की जीत को छोटा कर सकते थे। पर उन्होंने ऐसा बिल्कुल नहीं किया। IPL 16 का उपविजेता बनने के बाद हार्दिक पंड्या का शालीन व्यवहार लंबे अरसे तक याद किया जाएगा।