मणिपुर में 5 दिनों के लिए इंटरनेट सेवाएं हुई सस्पेंड, आगजनी की एक घटना के बाद बढ़ा सांप्रदायिक तनाव

Share

Imphal: मणिपुर सरकार ने शनिवार को बिष्णुपुर में 3-4 लोगों द्वारा एक वाहन को आग लगाने के बाद बढ़ते सांप्रदायिक तनाव को रोकने के लिए पूरे राज्य में 5 दिनों के लिए इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है। बता दें संगठन नेताओं की रिहाई को लेकर तेज हो रहे प्रदर्शन के बीच सरकार ने ये बड़ा फैसला लिया है। हालांकि इस घटना के बाद पूरे राज्य में तनावपूर्ण सांप्रदायिक और अस्थिर कानून व्यवस्था की स्थिति पैदा हो गई है। बता दें सरकार ने इंटरनेट सेवा सस्पेंड करने के साथ ही अगले दो महीने के लिए चुराचांदपुर और बिष्णुपुर जिलों में सीआरपीसी की धारा-144 लागू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें: CWG 2022: दूसरे दिन भी कुश्ती में गोल्डेन हैट्रिक, भारतीय पुरुष हॉकी टीम और महिला क्रिकेट टीम फाइनल में

क्या है पूरा मामला?

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह की अगुवाई वाली भाजपा सरकार ने मंगलवार को मणिपुर (पर्वतीय क्षेत्र) जिला परिषद छठे एवं सातवें संशोधन विधेयक पेश किए थे। इस पर प्रदर्शनकारियों का दावा है कि ये विधेयक उनकी मांगों के अनुरूप नहीं हैं। शनिवार को राज्य सरकार द्वारा पेश नए विधेयक के विरोध में प्रदर्शन कर रहे ऑल ट्राइबल स्टूडेंट यूनियन(ATSUM) द्वारा इंफाल में काफी हंगामा किया गया। इसी के साथ ट्राइबल छात्रों के संगठन द्वारा राजमार्गों पर असीमित आर्थिक नाकाबंदी कर दी गई। हालांकि इस दौरान उनके द्वारा तोड़फोड़ और गाड़ियों में आगजनी भी की गई।

इधर, मणिपुर पुलिस ने स्टूडेंट यूनियन की विरोध रैली रोकने की कोशिश की, जिससे गतिरोध शुरू हो गया और 30 से अधिक आदिवासी छात्र घायल गए। वहीं, मौके पर से पुलिस ने पांच आदिवासी छात्र नेता को गिरफ्तार किया और 15 दिनों के रिमांड पर भेज दिया गया है। हालांकि इस घटना के बाद अब छात्र संगठन अपने गिरफ्तार नेताओं की रिहाई की मांग कर रहा है।

यह भी पढ़ें: ISRO आज SSLV के साथ रचेगा इतिहास, अंतरिक्ष में भेजे दो उपग्रह अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट-EOS-02 और AzadiSat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *