हिंडनबर्ग ने की एक और रिपोर्ट जारी, अब इस कंपनी पर लगाए आरोप

अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की एक और रिपोर्ट सामने आई है। शुक्रवार को हिंडनबर्ग ने रिपोर्ट जारी कर ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डॉर्सी (Jack Dorsey) की कंपनी ब्लॉक इंक (Block Inc) पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इससे पहले हिंडनबर्ग ने अडानी ग्रुप पर आरोप लगाए थे। इस रिपोर्ट ने गौतम अडानी का साम्राज्य हिलाकर रख दिया था। अब ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डॉर्सी की कंपनी ब्लॉक इंक पर आरोप लगाए हैं।
ब्लॉक इंक पर लगाए ये आरोप
हिंडनबर्ग रिसर्च की तरफ से कहा कि गया ब्लॉक इंक (Block Inc) ने छोटे पदों पर कब्जा कर लिया। आरोप लगाते हुए कहा कि जैक डोरसी के नेतृत्व वाली भुगतान फर्म ने अपने यूजर्स की संख्या को बढ़ा दिया और ग्राहक अधिग्रहण की लागत को कम कर दिया। इस रिपोर्ट में ब्लॉक इंक के मैनेजमेंट की भी पोल खोली गई है।
इस रिपोर्ट में जैक डॉर्सी के अलावा अमृता आहूजा के नाम का भी कई बार जिक्र किया गया है। हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि ब्लॉक इंक की वित्त प्रमुख अमृता पर स्टॉक में लाखों डॉलर की हेराफेरी की है।
अमृता आहूजा की लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, वह पिछले 4 साल 3 महीने से ब्लॉक इंक के साथ हैं। वह फिलहाल कंपनी की चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) हैं। वॉल स्ट्रीट जर्नल (डब्ल्यूएसजे) की रिपोर्ट के अनुसार, अमृता आहूजा भारतीय प्रवासियों की बेटी हैं, जो क्लीवलैंड के एक उपनगर में एक डे-केयर सेंटर की मालिक हैं।
ये भी पढ़ें: Adani-Hindenburg मामले में अदालत ने किया कमेटी का गठन, अडानी बोले “सत्य की जीत होगी”