Adani-Hindenburg मामले में अदालत ने किया कमेटी का गठन, अडानी बोले “सत्य की जीत होगी”

अडानी समूह (Adani Group) और हिंडनबर्ग (Hindenburg) केस से जुड़े मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट (supreme court) ने विशेष कमेटी का गठन किया है। आपको बता दें कि अदालत ने निवेशकों के सुरक्षा के नियामक तंत्र से संबंधित मुद्दे को ध्यान में रखते हुए कमेटी का गठन किया है। सर्वोच्च अदालत ने रिटायर न्यायाधीश अभय मनोहर सप्रे (abhay manohar sapre) की अध्यक्षता में 6 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। कोर्ट ने निवेशकों की सुरक्षा के लिए हिंडनबर्ग रिपोर्ट से संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए यह फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाओं पर सुनवाई के बाद आदेश देते हुए कहा है कि बाजार नियामक SEBI इस मामले में जांच जारी रखेगा और अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। इसके अलावा यह कमेटी इस केस से जुड़े कारणों और बाजार में इसके असर की जांच करेगी।
गठित कमेटी में कौन-कौन
हिंडनबर्ग-अडानी केस से जुड़े मुद्दे की जांच पूर्व न्यायाधीश अभय मनोहर सप्रे अध्यक्षता में की जाएगी। इसके अलावा कमेटी में ओपी भट्ट (op bhatt) , न्यायमूर्ति जेपी देवधर (jp devadhar), नंदन नीलेकणि (nandan nilekani), केवी कामथ (K. V. Kamath), सोमशेखर सुंदरेसन (somasekhar sundaresan) भी शामिल रहेंगे।
गौतम अडानी ने किया फैसले का स्वागत
अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) ने कोर्ट के इस फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा है कि कोर्ट का ये फैसला समयबध्द तरीके से अंतिम रूप लाएगा। गौतम अडानी ने टविटर पर टविट करते हुए लिखा कि “अडानी समूह माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का स्वागत करता है। यह समयबद्ध तरीके से अंतिम रूप लाएगा। सत्य की जीत होगी”
विपक्ष ने की थी जेपीसी की मांग
अडानी ग्रुप पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद संसद से लेकर सड़क तक विपक्ष ने जमकर हंगामा किया था। राहुल गांधी (Rahul Gandhi ) ने संसद में अडानी ग्रुप के मसले पर सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए सरकार से कई सवाल भी किए थे। कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और शिवसेना समेत विपक्ष ने इस मामले पर जेपीसी यानी संयुक्त संसदीय कमेटी की भी मांग की थी। कांग्रेस का कहना है कि यह मामला जनता के पैसे से शेयर में धोखाधड़ी से फर्जीवाड़ा करने का है। ऐसे में इस मामले पर सबूत जुटाने के लिए जेपीसी की जरूरत पड़ेगी।
ये भी पढ़ें: अडानी के शेयरों में आया उछाल, अब अरबपतियों की सूची में आए इस नंबर पर