Advertisement

न्यूक्लियर हथियारों की तैनाती से पहले बेलारूस के राष्ट्रपति ने दी डराने वाली चेतावनी

Share
Advertisement

Russia Nuclear Weapon: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के करीबी और बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्‍जेंडर लुकाशेंको ने पश्चिमी देशों को टेंशन देने वाला एक बयान दिया है। लुकाशेंको का कहना है कि अगर इस युद्ध में रूस हारता है तो पुतिन एक परमाणु विश्वयुद्ध शुरू कर देंगे। रूस ने हाल ही में फैसला किया है कि वह बेलारूस में टैक्टिकल परमाणु हथियारों को तैनात करेगा। अब लुकाशेंको ने यह भी कहा है कि जरूरत पड़ने पर पुतिन अंतरमहाद्वीपीय परमाणु मिसाइल को भी बेलारूस में तैनात कर सकते हैं।

Advertisement

बेलारूसी लोगों के लिए शांति बनी रहे

सांसदों और सरकारी अधिकारियों को संबोधित करते हुए लुकाशेंको ने कहा कि रूस का परमाणु हथियार तैनात करने का फैसला बेलारूस की रक्षा करने में मदद करेगा। उन्होंने कहा कि बेलारूस को पश्चिम से खतरा है। लुकाशेंको ने कहा, ‘मैं किसी को डराने या ब्लैकमेल करने की कोशिश नहीं कर रहा हूं। मैं बेलारूस की रक्षा करना चाहता हूं और चाहता हूं कि बेलारूसी लोगों के लिए शांति बनी रहे।’ लुकाशेंको ने बिना शर्त युद्धविराम का आह्वान किया है।

परमाणु हथियारों का होगा इस्तेमाल!

उग्र भाषण देते हुए उन्होंने कहा कि अगर रूस को खतरा महसूस होता है या उसे मजबूर किया जाता है तो सबसे भयानक हथियार का उपयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘परमाणु शक्ति को हराना संभव नहीं है। अगर रूस यह मान कर चलता है कि ऐसी स्थिति बन रही है जो देश तोड़ेगी तो वह सबसे भयानक हथियार का इस्तेमाल करेगा। देश तोड़ने की अनुमति नहीं दी जा सकती।’ पुतिन कहते रहे हैं कि इन मिसाइलों का नियंत्रण बेलारूस के पास नहीं होगा। लेकिन लुकाशेंको ने सुझाव दिया कि अगर बेलारूस को विनाश की धमकी दी जाती है तो वह रूस के साथ एक समझौता कर इनका इस्तेमाल कर सकता है।

बेलारूस में तैनात होंगे हथियार

लुकाशेंको ने कहा कि बेलारूस के पास खतरों का मुकाबला करने के लिए पर्याप्त पारंपरिक हथियार हैं, हमारे देश को खतरा हुआ तो हम अपने पास मौजूद हर चीज का इस्तेमाल करेंगे। लुकाशेंको ने यह भी दावा किया कि पश्चिमी देश बेलारूस पर हमला करना चाहते हैं। रूस ने हाल ही में बेलारूस में न्यूक्लियर हथियार तैनात करने का फैसला किया है। 90 के दशक के बाद यह पहली बार है जब बेलारूस में परमाणु हथियार तैनात किए जाएंगे।

ये भी पढ़े: रूस बना UNSC का प्रेसिडेंट, यूक्रेन बोला- यह अप्रैल फूल पर सबसे भद्दा मजाक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *