Instagram ला रहा फेसबुक फीचर, नए तरीके से कर पाएंगे ऐप का इस्तेमाल

Instagram is launching notes prompt feature soon news in hindi
Share

Instagram 

सोशल मीडिया का एक्सपीरिएंस और भी बेहतर करने के लिए इंस्टाग्राम(Instagram ) नए फीचर्स को जोड़ता रहता है। इस क्रम में एक बार फिर कंपनी एक नए फीचर को जोड़ने वाली है। इस फीचर से ऐप यूजर्स का एक्सपीरिएंस काफी शानदार होने वाला है। आज हम आपको इसी फीचर के बारे में विस्तार से जानकारी देने आए हैं।

इस नाम से जान सकेंगे फीचर

ऐप में पेश होने वाले इस फीचर को आप सभी नोट्स प्रोम्पट्स (Notes Prompts) के नाम से जान सकेंगे। नाम से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी ने इसे नोट्स का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए ही पेश किया है। इस फीचर के तहत यूजर्स को अलग तरीके की बातचीत करने का मौका मिलने वाला है।

फेसबुक की तरह फीचर करेगा काम

यह फीचर फेसबुक की तरह ही काम करने वाला है। अब तक आप सभी ऐप पर केवल इंस्टा रील्स या फिर फोटो , वीडियो को साझा कर पा रहे थे। लेकिन अब इस फीचर की मदद से आप आसानी से नोट्स को भी अपनी फीड पर शेयर कर पाएंगे। इसे शेयर करने के बाद आपके फॉलोवर्स उस पोस्ट पर आसानी से कमेंट भी कर पाएंगे।

स्क्रीन शॉट में स्पॉट फीचर

इंस्टाग्राम हेड एडम मोसेरी ने अपने इंस्टाग्राम चैनल पर एक स्क्रीनशॉट शेयर करके इस नए फीचर का ऐलान किया है। इस तस्वीर से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह फीचर आखिर काम कैसे करता है। स्क्रीनशॉट के अनुसार, नोट प्रॉम्प्ट किसी स्टोरी प्रॉम्प्ट की तरह ही काम करता है जो आपको ट्रेंड में शामिल होने के लिए एक निश्चित प्रकार की तस्वीर पोस्ट करने की सुविधा देता है. आपकी स्टोरी उसी प्रोम्प्ट के साथ पोस्ट की जाती है, ताकि बाकी लोग भी उसे फॉलो कर सकें. नोट्स प्रॉम्प्ट इंस्टाग्राम डीएम में नोट्स के साथ दिखाई देंगे. आप उन फ़ॉलोअर्स के कमेंट भी चेक कर सकते हैं जिन्हें आप फ़ॉलोबैक करते हैं। फिलहाल इसे ऐप में पेश किया गया या फिर नहीं इस बात की जानकारी आधिकारीक तौर पर सामने नहीं आई है।

यह भी पढ़े: Ayodhya Ram Mandir: घर बैठे घूम पाएंगे अयोध्या, Google करेगा आपकी मदद

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *