Indian Railways: होली से पहले नहीं कर पाएंगे सफर, 400 से ज्यादा ट्रेनें रद्द

Credits: Google
सोमवार को भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने होली से पहले 400 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इनमें से अधिकांश पूर्वी रेलवे जोन से थीं। ऐसे में बंगाल, बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। आखिरकार रेलवे को अधिकांश लोगों के लिए परिवहन का सबसे सुविधाजनक साधन माना जाता है।
Indian Railways ने इन ट्रनों को किया रद्द:
- बरौनी से नई दिल्ली आने वाली हमसफर एक्सप्रेस
- हावड़ा जंक्शन से जबलपुर आने वाली हमसफर एक्सप्रेस
- लखनऊ से पाटलिपुत्र आने वाली हमसफर एक्सप्रेस
- आनंद विहार टर्मिनल से गोरखपुर आने वाली हमसफर एक्सप्रेस
- हटिया से आनंद विहार टर्मिनल आने वाली झारखंड एक्सप्रेस
- गोरखपुर से छपरा के बीच चलने वाली एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन
- चंडीगढ़ से अमृतसर के बीच चलने वाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस
- हावड़ा से देहरादून के बीच चलने वाली कुंभ एक्सप्रेस
- नई दिल्ली से गया के बीच चलने वाली महाबोधि एक्सप्रेस
आपको बता दें कि इस फैसले से उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल राज्यों में रेल यातायात प्रभावित हुआ है। साथ ही पंजाब और नई दिल्ली से आने-जाने वाली लंबी दूरी की कई ट्रेनें भी रद्द कर दी गई हैं।
भारतीय रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इस दौरान 54 ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है। साथ ही 53 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है। हालांकि, 25 ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है और 49 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है।
ये भी पढ़ें: Purvanchal Expressway: दिल्ली और पटना हुआ पास, 10 घंटों में करें यात्रा