कनाडा के कड़े रुख की वजह से ट्रंप ने टैरिफ पर लिया यू-टर्न

America-Canada :

ट्रंप ने टैरिफ पर लिया यू-टर्न

Share

America-Canada : अमेरिका और कनाडा व्यापार युद्ध में ट्रंप प्रशासन ने कनाडा पर लगाए गए स्टील और एल्युमीनियम टैरिफ में वृद्धि रोक दी है। यह माना जा रहा कि कनाडा के कड़े रुख की वजह से यह यू-टर्न लिया गया है।

कनाडा और अमेरिका के बीच ट्रेड वॉर जारी है। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने चुनावी वादों को लागू करना शुरू कर दिया है। वहीं कनाडा के सामने अमेरिका झुकता नजर आ रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक वरिष्ठ आर्थिक सलाहकार ने कहा कि कनाडा के स्टील और एल्युमीनियम आयात पर टैरिफ को दोगुना कर 50 फीसद करने की योजना को रोक दिया गया है क्योंकि दोनों देशों के बीच व्यापार युद्ध के कारण भ्रम और अनिश्चितता बनी हुई है।

योजना के मुताबिक लागू नहीं होंगे

यह बयान पीटर नवारो ने मंगलवार को एक इंटरव्यू में दिया है। पीटर नवारो ने साफ किया कि बढ़े हुए अमेरिकी टैरिफ बुधवार को योजना के मुताबिक लागू नहीं होंगे। नवारो का ये बयान कनाडा के ओंटारियो प्रांत के पीएम डग फोर्ड की तरफ से अमेरिकी बिजली निर्यात पर लगाए गए सरचार्ज को अस्थायी रूप से निलंबित करने के ऐलान के कुछ ही घंटों बाद आया। जिसके बाद यह माना जा रहा है कि अगर कनाडा भी टैरिफ जारी रखता है तो अमेरिका लंबे समय तक इस ट्रेड वार को जारी नहीं रख सकता है।

बाजार में गिरावट दर्ज की गई

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ लागू करने का फैसला बैकफायर होता दिख रहा है। वहीं अमेरिका के बाजार में गिरावट दर्ज की गई है और चीन और कनाडा ने अमेरिका पर जवाबी टैरिफ लगाया है। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि हमने कनाडा के स्टील और एल्युमीनियम पर 25 की जगह 50 फीसद ट्रंप लगाया है जो बुधवार से लागू होगा। इसके बाद नवारो ने इसे वापस ले लिया है।

उन्हें सफल नहीं होने देंगे

जस्टिन ट्रूडो की जगह लेने वाले कनाडा के नए पीएम अमेरिका और डोनाल्ड ट्रंप को लेकर अपना कठोर रुख रखते हैं। मार्क कार्नी ने कनाडाई सामान पर टैरिफ लगाने और कनाडा को अमेरिका का 51 वां राज्य बनाने की उनकी लगातार धमकियों के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तीखी आलोचना की है। साथ ही कहा कोई है जो हमारी अर्थव्यवस्था को कमजोर करने की कोशिश कर रहा है। जैसा कि हम जानते हैं जो हम बनाते हैं। जो बेचते हैं और जिस तरह से हम अपना जीवन यापन करते हैं उस पर अनुचित टैरिफ लगाए हैं। डोनाल्ड ट्रंप कनाडाई परिवारों मजदूरों व व्यवसायों पर हमला कर रहें है और हम उन्हें सफल नहीं होने देंगे।

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान में बलूच आर्मी ने ट्रेन को किया हाईजैक, सभी यात्रियों को बनाया बंधक

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *