Weather Update: दिल्ली-NCR में होगी तेज बारिश, UP समेत 15 राज्यों में बारिश की चेतावनी जारी

Weather Update: दिल्ली-NCR में होगी तेज बारिश, UP समेत 15 राज्यों में बारिश की चेतावनी जारी
Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली समते पूरे उत्तर भारत में मानसून ने दस्तक दे दी है. मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी दिल्ली, गुड़गांव, नोएडा और गाजियाबाद में सोमवार को आसमान में बादल छाए रहेंगें. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक इन इलाकों में मध्यम से भारी बारिश और गरज के साथ तूफान आने के आसार है. वहीं राजधानी दिल्ली के अलावा दक्षिण गुजरात, उत्तर प्रदेश समेत 15 से अधिक राज्यों में भी बारिश होने के आसार है.
कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?
IMD ने राजधानी दिल्ली में सोमवार और मंगलवार को बादल छाए रहने और तेज बारिश होने की आशंका जताई है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने दिल्ली और इससे सटे राज्यों के कुछ स्थानों पर भी तेज बारिश की आशंका जताई है.
UP के इन जिले में भारी बारिश की चेतावनी
बता दें कि राजधानी लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है. रविवार को राज्य के कई जिलों में तेज बारिश हुई। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक आज प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश हो सकती है.
बिहार में अगले तीन दिनों होगी बारिश
राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में मानसून का दौर जारी है. रविवार की सुबह पटना व आसपास इलाकों में भारी बारिश से लोगों को राहत मिली है. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तरप्रदेश व बिहार के ऊपर एक चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र बना हुआ है. इनके प्रभाव से प्रदेश में अगले 3 दिनों के दौरान राजधानी पटना समेत कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें- Ravindra Jadeja Retirement : ‘स्पिन गेंदबाजी और बेहतरीन फील्डिंग के…’,जडेजा के संन्यास पर पीएम मोदी ने किया ट्वीट
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप