Ind vs South Africa : लखनऊ में छटे बादल भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का लिया फैसला

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच लखनऊ में मैच होना है, जिस पर लगातार बारिश के बादल मंडराते दिख रहें हैं, लेकिन ताजा जानकारी के मुताबिक लखनऊ में अब बारिश रूक गई है और 40 ओवर का मैच होने के कयास लगाए जा रहें हैँ। इससे पहले नियमित अंतराल पर हो रही बारिश के कारण लगातार बदल रही टॉस की टाइमिंग के बीच कई बार बदली टाइमिंग के बाद टॉस आखिरकार 3:30 बजे हो ही गया। साथ ही, मुकाबला 40-40 ओवरों का तय किया गया।
मैच के निर्धारित समय से पहले ही लखनऊ में मूसलाधार बारिश हो रही थी और पहले से ही विलंबित हो चुके टॉस में अब और देरी पर देरी होती जा रही थी। पहले तय समय के हिसाब से टॉस 1 बजे होना था, लेकिन खराब मौसम के कारण इसे डेढ़ बजे तक के लिए टॉल दिया गया था,लेकिन इससे करीब 15 मिनट पहले ही बारिश ने गति पकड़ ली और बारिश नियमित अंतराल पर आती रही अब ये तो आने वाला समय बताएगा कि मैच में बारिश किस प्रकार से खलल डालेगी। अभी तक की मिली जानकारी के हिसाब से भारत ने टॉस जीत लिया है।