17 जनवरी को दिया जाएगा खेल रत्न सम्मान, खिलाड़ियों की प्रतिक्रियाएं आईं सामने

Delhi : 17 जनवरी को दिया जाएगा खेल रत्न सम्मान, खिलाड़ियों की प्रतिक्रियाएं आईं सामने
Delhi : युवा एवं खेल मंत्रालय के द्वारा 17 जनवरी 2025 को राष्ट्रपति भवन में खेल रत्न सम्मान दिया जाएगा। इसी के मद्देनजर मंत्रालय द्वारा खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी गई है। वहीं अब नाम की घोषणा होने के बाद खिलाड़ियों की प्रतिक्रिया सामने आई हैं।
गुकेश ने दी प्रतिक्रिया
विश्व शतरंज चैंपियन गुकेश डोम्माराजू ने कहा, “मैं यह जानकर बेहद खुश और सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि मुझे प्रतिष्ठित मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है। मैं भारत सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और खेल मंत्री को इसके लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। यह पुरस्कार मुझे और अधिक मेहनत करने और 2025 में देश के लिए और अधिक सम्मान हासिल करने के लिए प्रेरित करेगा। यह मेरे, मेरे परिवार और मेरी टीम के लिए बहुत मायने रखता है।”
मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं- प्रवीण कुमार
वहीं पैरा एथलीट प्रवीण कुमार ने खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किए जाने की घोषणा पर कहा, “मैं बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं, यह पुरस्कार मुझे और प्रेरित कर रहा है। मुझे 2021 में टोक्यो पैरालिंपिक में रजत पदक मिला था। मैंने पेरिस पैरालिंपिक में इसी सोच के साथ भाग लिया था कि अब मुझे भारत के लिए स्वर्ण पदक लाना है।”
मेरा लक्ष्य 2028 ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतना है
ओलंपिक पदक विजेता पहलवान अमन सहरावत ने कहा, “मुझे बहुत खुशी हुई है। हर खिलाड़ी का सपना होता है कि उसे अर्जुन पुरस्कार मिले। आगे मेहनत करेंगे तो खेल रत्न भी मिलेगाष देश से इतना मान सम्मान मिल रहा है, इससे बहुत प्रोत्साहन मिलता है। अब मेरा लक्ष्य 2028 ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतना है।”
बता दें कि युवा एवं खेल मंत्रालय ने एथलीटों की सूची जारी कर दी है। जिन्हे इस बार खेल रत्न से सम्मानति किया जाएगा। यह सम्मान समारोह 17 जनवरी 2025 को राष्ट्रपति भवन में दोपहर 11 बजे आयोजित होगा। बता दें कि मनु भाकर, डी गुकेश, प्रवीण कुमार और हरमनप्रीत सिंह को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : दलित-आदिवासियों के खिलाफ जातिगत अत्याचारों को दे रहे बढ़ावा, मल्लिकार्जुन खरगे का बीजेपी पर आरोप
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप