ICC Womens World Cup: पाकिस्तान को लगा पहला झटका

टी20 विश्व कप में भारत आज अपना पहला मुकाबला खेल रहा है। पाकिस्तान के खिलाफ इस महामुकाबले में उप-कप्तान स्मृति मंधाना नहीं खेल रही है। स्मृति की गैरमौजूदगी में कप्तान हरमनप्रीत कौर और शेफाली वर्मा को अतिरिक्त जिम्मेदारी निभानी होगी। भारतीय टीम का पलड़ा इस मुकाबले में काफी भारी है। लेकिन हरमन ब्रिगेड विपक्षी टीम को हल्के में नहीं लेना चाहेगी। देखा जाए तो भारत और पाकिस्तान की महिला टीम के बीच अब तक 13 टी20 मुकाबले हुए हैं। जिसमें भारत ने 10 मुकाबलों में जीत दर्ज किया है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है।
पाकिस्तान की और से पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुनीबा अली और जावेरिया खान। दिप्ती शर्मा ने जावेरिया को अपना शिकार बनाया और 8 रन पर चलता किया।
भारत की प्लेइंग इलेवन:
शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा,पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह।
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन:
जावेरिया खान, मुनीबा अली (विकेटकीपर), बिस्माह मारूफ (कप्तान), निदा डार, सिदरा अमीन, आलिया रियाज, आयशा नसीम, फातिमा सना, ऐमन अनवर, नशरा संधू, सादिया इकबाल।
.